Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी में दिखा टी20 मैच का रोमांच, केरल ने गुजरात को तूफानी अंदाज में हराया


नई दिल्ली. केरल ने गुजरात को हराकर रणजी ट्रॉफी 2022 में बड़ा उलटफेर किया. केरल ने यह मैच जिस अंदाज में जीता, वह भी काबिलेतारीफ है. गुजरात ने केरल को 214 रन का लक्ष्य दिया, जो उसे 2 सेशन से भी कम में बनाने थे. यानी केरल को जीत के लिए ना सिर्फ 214 रन बनाने थे, बल्कि तेजी से बल्लेबाजी भी करनी थी. केरल के लिए यह काम रोहन कुनुमल ने किया. रोहन ने 87 गेंद पर 106 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. रोहन कुनुमल ने पहली पारी में भी शतक लगाया था.

केरल की टीम अब रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में मध्य प्रदेश के साथ 13-13 अंक की बराबरी पर है. उसने अपने पहले मैच में मेघालय को पारी व 166 रन से करारी शिकस्त दी थी. यह गुजरात की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है. उसे पहले मैच में मध्य प्रदेश ने 106 रन से हराया था. मध्य प्रदेश ने एक दिन पहले ही मेघालय को पारी व 301 रन से हराया है. गुजरात और मेघालय का पॉइंट टेबल में खाता भी नहीं खुला है.

गुजरात और केरल के बीच रणजी का यह मुकाबला राजकोट में खेला गया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 388 रन बनाए. इसमें हेत पटेल (185) और करण पटेल (120) के शानदार शतक शामिल रहे. इन दो बल्लेबाजों ने मिलकर 305 रन बनाए. बाकी के 9 बल्लेबाज सिर्फ 74 रन बनाकर आउट हो गए. 9 रन एक्स्ट्रा में मिले. केरल की ओर से एमडी निधीश ने 5 और बासिल थम्पी ने 4 विकेट झटके.

इसके बाद केरल ने बैटिंग की. उसने पहली पारी में 439 रन बनाकर गुजरात पर 51 रन की बढ़त हासिल की. उसकी ओर से विष्णु विनोद और रोहन कुनुमल ने शतक लगाए. रोहन ने 129 रन की पारी खेली. विष्णु विनोद ने 113 रन बनाए. गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 5 और अरजन नगवसवाला ने 3 विकेट झटके.

पहली पारी में 51 रन से पिछड़ने के बाद गुजरात ने दूसरी पारी में 264 रन बनाए. उसकी ओर से करन पटेल (80) और उमंग कुमार (71) ने उपयोगी पारियां खेलीं. केरल की ओर से जलज सक्सेना ने 4 और एस जोसेफ ने 3 विकेट झटके. इस तरह गुजरात ने केरल को जीतने के लिए 214 रन का लक्ष्य दिया.

Tags: Gujarat, Kerala, Ranji Trophy

image Source

Enable Notifications OK No thanks