Ranji Trophy: मुंबई 47वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, यशस्वी ने लगाए 2 शतक, अब मप्र से भिड़ंत


बेंगलुरु. मुंबई (Mumbai) की टीम रिकॉर्ड 47वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है. टीम ने सेमीफाइनल में (Ranji Trophy Semi Final) उप्र पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत हासिल की. मैच के 5वें और अंतिम दिन शनिवार को गीले मैदान के कारण पहले सेशन का खेल नहीं हो सका. जब दोनों ही टीमें मैच ड्रॉ करने पर सहमत हुईं, तब मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 553 रन बनाकर घोषित की. उसने पहली पारी में 393 जबकि उप्र की टीम पहली पारी में सिर्फ 180 रन ही बना सकी थी. प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 100 और दूसरी पारी में 181 रन बनाए. मुंबई की टीम अब 22 जून से बेंगलुरु में होने वाले फाइनल में मप्र से भिड़ेगी. उसने एक अन्य सेमीफाइनल में बंगाल पर 174 रन से जीत हासिल की.

मुंबई ने रिकॉर्ड 41 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. टीम 2016-17 के बाद फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. उसने अंतिम बार खिताब 2015-16 में जीता था. तब टीम ने फाइनल में सौराष्ट्र को मात दी थी. अंतिम दिन मुंबई ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 449 रन से आगे खेलना शुरू किया. सरफराज खान 23 और शम्स मुलानी 10 रन पर नाबाद थे. टीम ने जब पारी घोषित की तब सरफराज 100 गेंद पर 59 और मुलानी 89 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद थे. यानी दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा.

9 गेंदबाजों को आजमाया

उप्र ने दूसरी पारी में 9 गेंदबाजों को आजमाया. प्रिंस यादव ने 2 जबकि शिवम मावी व सौरभ कुमार को एक-एक विकेट मिला. मुंबई की ओर से पहली पारी में यशस्वी के अलावा हार्दिक तमोरे ने भी 115 रन बनाए थे. इसके अलावा शम्स मुलानी ने भी 50 रन का योगदान दिया था. वहीं उप्र का कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका था. 9वें नंबर पर उतरे शिवम मावी ने सबसे अधिक 48 रन बनाए थे. तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी और तानुष कोटियन ने 3-3 विकेट झटके.

रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंचा एमपी, बंगाल को 174 रन से हराया

ENG vs NED: पहली बार वनडे में चौके और छक्के से बने 300 रन, 232 रन से बड़ी जीत भी मिली

मुंबई की ओर से दूसरी पारी में अरमान जाफर ने 127 रन बनाए. यानी सेमीफाइनल में उसकी ओर से कुल 4 शतक लगे. उसके बल्लेबाज फाइनल में भी अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे. दूसरी ओर मप्र की टीम 23 साल बाद फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. अंतिम बार टीम 1998-99 में खिताबी दौर में पहुंची थी. तब उसे कर्नाटक से हार मिली थी.

Tags: BCCI, Mumbai, Prithvi Shaw, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan, Yashasvi Jaiswal

image Source

Enable Notifications OK No thanks