Ranji Trophy: सरफराज खान के लगातार दूसरे रणजी सीजन में 800 रन पूरे, औसत 130 से ऊपर का


नई दिल्ली. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. वे लगातार दूसरे सीजन में 800 से अधिक रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उनका औसत दोनों ही सीजन में 130 से ऊपर का रहा है. मुंबई की टीम रिकॉर्ड 47वीं बार फाइनल में पहुंच गई है. ऐसे में सरफराज खान के पास अपने स्कोर को 1000 रन के पार ले जाना का मौका रहेगा. मुंबई ने सबसे अधिक 41 बार टूर्नामेंट जीता भी है. उसे शनिवार को सेमीफाइनल में उप्र के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत मिली. टीम अब 22 जून से होने वाले फाइनल में मप्र से भिड़ेगी. एक अन्य सेमीफाइनल में मप्र ने बंगाल को हराया.

सरफराज खान ने मौजूदा सीजन के 5 मैच की 7 पारियों में 134 की औसत से सबसे अधिक 803 रन बनाए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 630 रन तक भी नहीं पहुंच सका है. इस दौरान उन्होंने 275 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. सबसे खास बात यहां उनके स्ट्राइक रेट की है, जो 72 का है और फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के लिहाज से बेहतरीन है. वे अब तक 78 चौके और 16 छक्के जड़ चुके हैं. यानी सिर्फ बाउंड्री से ही 408 रन बना लिए हैं.

2019-20 में बनाए 928 रन

कोरोना के कारण पिछले साल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका था. इससे पहले 2019-20 में मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने 6 मैच की 9 पारियों में 155 की औसत से 926 रन बनाए थे. नाबाद 301 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 79 का रहा था. तब भी वे टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

Ranji Trophy: मुंबई 47वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, यशस्वी ने लगाए 2 शतक, अब मप्र से भिड़ंत

टीम इंडिया के दर्द की 2 कहानी, आज भी हार को नहीं पचा सके हैं फैंस, VIDEO

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण 24 साल के सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में जगह देने की मांग उठने लगी है. वे अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच में 81 की औसत से 2351 रन बना चुके हैं. 7 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. 301 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे लिस्ट-ए के 21 मैच में 325 रन और टी20 के 74 मैच में 872 रन बना चुके हैं.

Tags: BCCI, Mumbai, Prithvi Shaw, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks