ऋषभ पंत के साथी का धमाका जारी, 10 पारियों में एक तिहरा शतक, 2 दोहरा, एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ा


चेन्नई. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का फर्स्ट क्लास करियर में शानदार प्रदर्शन जारी है. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे राउंड के मुकाबले 24 फरवरी से शुरू हुए. मैच में (Goa vs Mumbai) हालांकि मुंबई की टीम गोवा के खिलाफ पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. टीम पहली पारी में सिर्फ 163 रन बनाकर आउट हो गई. सरफराज ने टीम की ओर से सबसे अधिक 63 रन बनाए. जवाब में समाचार लिखे जाने तक गोवा ने बिना विकेट के 21 रन बना लिए थे. सरफराज को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है. दिल्ली की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास है. इससे पहले सरफराज आरसीबी (RCB) की ओर से भी खेल चुके हैं.

सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पहले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 275 रन बनाए थे. सौराष्ट्र के खिलाफ हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. 24 साल के इस युवा बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास की अंतिम 10 पारियों में एक तिहरा शतक, 2 दोहरा शतक, एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है. इस दौरान उन्होंने 301*, 226*, 78, 25, 177, 6, 71*, 14, 275 और 63 रन बनाए हैं. गोवा के खिलाफ उन्होंने 110 गेंद का सामना किया और 9 चौके लगाए. टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे शून्य पर पर आउट हुए. कप्तान पृथ्वी शॉ फिर फेल रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: PSL 2022: मोहम्मद रिजवान ने 500 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया, लगातार दूसरे खिताब से एक कदम दूर

29 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक

सरफराज खान के फर्स्ट क्लास करियर को देखें तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले 29 पारियों में 76 की औसत से 1823 रन बनाए हैं. 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. नाबाद 301 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे लिस्ट-ए की 16 पारियों में 33 की औसत से 325 रन बना चुके हैं. एक शतक भी जड़ा है. वहीं टी20 की 51 पारियों में सरफराज ने 22 की औसत से 781 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. 67 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 134 का है.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Ranji Trophy, Rishabh Pant, Sarfaraz Khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks