IPL Auction 2022: दिल्ली कैपिटल्स का SQUAD पूरा; गेंदबाजी दमदार, पर मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत अकेले पड़े


नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपना स्क्वॉड पूरा करने वाली पहली टीम बन गई है. उसने आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) में 15 खिलाड़ी खरीद लिए हैं. उसने 4 खिलाड़ियों को रीटेन किया था. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में अब तक 19 सदस्य हो गए हैं. आईपीएल की एक टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 सदस्य हो सकते हैं. 19 खिलाड़ियों को अपने साथ लाने के बावजूद 4 करोड़ 60 लाख रुपए का पर्स बाकी है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) सबसे अधिक रकम गेंदबाजों और ऑलराउंडरों पर खर्च किए हैं. इसलिए पहली नजर में टीम की बैटिंग अनभुवहीन नजर आ रही है. हालांकि, टीम ने डेविड वॉर्नर जैसे मैचविनर बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा है. मिडिल-ऑर्डर में कप्तान ऋषभ पंत के अलावा मंदीप सिंह, सरफराज खान, अश्विन हेब्बार और यश ढुल बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. यश ढुल हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे. उन्हें भारतीय टीम के भविष्य के स्टार के रूप में देखा जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Full Squad): ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मंदीप सिंह, सरफराज खान, यश ढुल, अश्विन हेब्बार, केएस. भरत, मिशेल मार्श, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, रिपल पटेल, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी.

Tags: Anrich Nortje, David warner, DC, Delhi Capitals, Rishabh Pant, Shardul thakur

image Source

Enable Notifications OK No thanks