IPL Auction 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन में पिछड़ी, ना ऋतुराज को मिला पार्टनर और ना दीपक को जोड़ीदार, पर्स भी हुआ खाली


नई दिल्ली. आईपीएल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल ऑक्शन 2022 (IPL Auction 2022) के पहले दिन पिछड़ती नजर आई. उसने दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा जैसे कुछ पुराने खिलाड़ियों को अपने साथ जरूर जोड़ा, लेकिन ओवरऑल संतुलित टीम नहीं बना पाई. महेंद्र सिंह धोनी की सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अपने 90 करोड़ में से तकरीबन 70 करोड़ खर्च कर चुकी है. इसके बावजूद उसे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के ओपनिंग पार्टनर की तलाश है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकने लायक गेंदबाज भी अभी सीएसके को नहीं मिला है.

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने कप्तान एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रीटेन किया था. इन सबको अपने साथ रोककर रखना फैसला सही माना गया. लेकिन इस कोशिश में सीएसके ( CSK) ने फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड जैसे अनेक सितारों को गंवा दिया. 12 फरवरी को आईपीएल ऑक्शन शुरू होने पर सीएसके ने अपने पुराने साथी खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश की. लेकिन बाजार में हर मैचविनर के लिए बड़ी बोली लग रही थी और सीएसके दीपक चाहर (Deepak Chahar) को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी पर बड़ी बोली नहीं लगा पाई.

Ishan Kishan, Deepak Chahar, Shreyas Iyer, IPL, Indian Premier League, IPL Auction 2022, Tata IPL Auction 2022, Ishan Kishan most expensive player, Who is the most expensive player in IPL history, Cricket News, Cricket News in Hindi, आईपीएल टीम 2022 , IPL Auction 2022, आईपीएल नीलामी लिस्ट, IPL News, Auction Players List, आईपीएल, IPL Auction 2022 news

CSK ने दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपए की बोली लगाई.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने ऑक्शन के पहले दिन 6 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इनमें दीपक चाहर के अलावा अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ और तुषार देशपांडे शामिल हैं. सीएसके धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने और दीपक चाहर समेत 6 खिलाड़ियों को खरीदने में 69.65 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. अब उसके पर्स में 20.45 करोड़ रुपए ही बाकी हैं और टीम में कम से कम 8 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. एक टीम कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी खरीद सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: पहले दिन ईशान किशन समेत 74 खिलाड़ी हुए मालामाल, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने उड़ाई दिग्गज टीमों की नींद, पहले ही दिन तैयार की मजबूत Playing XI

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक इस प्रकार है: ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे. साफ है कि चेन्नई को अभी ओपनर गायकवाड़ तलाशना होगा या फिर उसे रॉबिन उथप्पा को यह भूमिका सौंपनी होगी. तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर को हर हाल में साथी चाहिए. अब तक टीम का एक ही पहलू मजबूत नजर आ रहा है और वह है ऑलराउंडर. टीम के पास रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो जैसे ऑलराउंडर हैं, जो टीम का मिडिल-लोअर ऑर्डर मजबूत करेंगे और गेंदबाजी में भी विकल्प देंगे.

Tags: Chennai super kings, Csk, Deepak chahar, Indian premier league, IPL, IPL Auction, Ms dhoni

image Source

Enable Notifications OK No thanks