रतन टाटा को मिला असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, यह है खास वजह


नई दिल्ली. असम सरकार ने देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में से एक और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’ (Assam Baibhav) प्रदान किया. 24 जनवरी, 2022 को  गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रम में रतन टाटा सम्मान लेने नहीं पहुंच सके तो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को उनके घर जाकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.

रतन टाटा को राज्य में कैंसर देखभाल सुविधाओं के प्रति उनके योगदान के लिए ‘असम वैभव’ पुरस्कार के वास्ते चुना गया है. जनवरी महीने में  मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था, ‘‘इन पुरस्कारों के जरिए हम इन लोगों के अपने काम के माध्यम से समाज के लिए योगदान को पहचान देना चाहते हैं.’’

क्या है असम बैभव पुरस्कार
असम बैभव पुरस्कार असम राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा घोषित किया गया था. असम बैभव पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. इसके अलावा, पुरस्कार पाने वाला अपने पूरे जीवन में सरकारी खर्च पर मेडिकल इलाज का लाभ उठा सकता है.

Tags: Himanta biswa sarma, Ratan tata

image Source

Enable Notifications OK No thanks