RBI MPC Meeting: आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू, 8 जून को आएंगे नतीजे


नई दिल्ली. नीतिगत दरों के बारे में फैसला करने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक सोमवार को शुरू हुई. माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश के लिए कुछ सख्त नीतिगत कदम उठा सकता है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार को एमपीसी की बैठक में नीतिगत दरों के बारे में लिए गए फैसले की जानकारी देंगे. दास पहले ही संकेत दे चुके हैं कि एमपीसी की इस द्विमासिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- क्‍या अब करेंसी नोट पर नहीं दिखेगी महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर, RBI ने दावे पर क्‍या दिया जवाब?

मई में बढ़ाई थी दर
आरबीआई ने 4 मई को बिना किसी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के अचानक रेपो दर में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सबको चौंका दिया था. इसके लिए दास ने बढ़ती मुद्रास्फीति की चुनौती को जिम्मेदार बताया था. तमाम विश्लेषकों को मौजूदा समीक्षा बैठक में भी एक और वृद्धि किए जाने का अंदेशा है. ऐसी चर्चाएं हैं कि आरबीआई रेपो दर में 0.35 प्रतिशत से 0.40 प्रतिशत की एक और वृद्धि कर सकता है. फिलहाल रेपो दर 4.40 प्रतिशत पर है.

0.40 फीसदी से भी अधिक हो सकती है वृद्धि
बहरहाल, कुछ बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि मुद्रास्फीति के अप्रैल में आठ साल के शीर्ष स्तर पर पहुंच जाने के बाद रिजर्व बैंक बुधवार को रेपो दर में 0.40 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकता है. आरबीआई का मुद्रास्फीति के लिए संतोषजनक स्तर छह प्रतिशत का है लेकिन अब यह आठ प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है. मुद्रास्फीति में इस बढ़ोतरी के लिए जिंसों एवं ईंधन के दामों में हुई वृद्धि को जिम्मेदार माना जा रहा है. खासकर फरवरी के अंत में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से मुद्रास्फीति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. थोक-मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 13 माह से दहाई अंक में बनी हुई है और अप्रैल, 2022 में यह रिकॉर्ड 15.08 प्रतिशत पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- पीएम ने कहा- घरेलू मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला में लाना होगा, सिक्कों की नई सीरीज जारी की, आसानी से पहचानेंगे नेत्रहीन

वित्त वर्ष के अंत तक 5.6 फीसदी पहुंचेगी रेपो रेट
ऐसे हालात में केंद्रीय बैंक के पास ब्याज दर बढ़ाने के मोर्चे पर विकल्प बहुत सीमित ही रह गए हैं. कोटक महिंद्रा बैंक की समूह अध्यक्ष (उपभोक्ता बैंकिंग) शांति एकंबरम का कहना है कि बढ़ती मुद्रास्फीति के दौर में एमपीसी जून की बैठक में 0.35-5.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम एवं जिंस उत्पादों की कीमतों को देखते हुए रेपो दर में कुल एक से 1.5 प्रतिशत तक की वृद्धि होने का अनुमान है. एंड्रोमीडा और अपनापैसा के कार्यकारी चेयरमैन वी. स्वामीनाथन ने इससे सहमति जताते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक आरबीआई रेपो रेट में क्रमिक वृद्धि करते हुए इसे 5.6 प्रतिशत तक ले जा सकता है.

image Source

Enable Notifications OK No thanks