RBSE 12th Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स रिजल्ट में बेटियों का दबदबा, जानें पास प्रतिशत


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 01 Jun 2022 05:01 PM IST

ख़बर सुनें

RBSE 12th Science Commerce Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार, एक जून को बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कॉमर्स व साइंस दोनों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस साल साइंस का रिजल्ट 96.53 फीसदी रहा। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 97.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।  

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result Out Live: इंतजार खत्म, राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

बोर्ड (RBSE) के प्रशासक एलएन मंत्री ने जारी किए परिणाम

कक्षा 12वीं बोर्ड विज्ञान व वाणिज्य वर्ग के परिणामों की घोषणा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के प्रशासक एलएन मंत्री की ओर दोपहर दो बजे बोर्ड कार्यालय में की गई। बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने संबंधी अधिक जानकारी के लिए amarujala.com/education और  पर क्लिक कर सकते हैं।  
 

RBSE 12th Result Declared: 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 

  • कुल पंजीकृत छात्र – 27,325
  • परीक्षा में शामिल हुए – 27,013
  • सफल छात्रों की संख्या – 26,346
  • सफलता प्रतिशत – 97.53%
     

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट जारी, इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

RBSE 12th Result Declared: 12वीं साइंस रिजल्ट 

  • कुल पंजीकृत छात्र –  2,31,956
  • परीक्षा में शामिल हुए – 2,30,191
  • सफल छात्रों की संख्या – 2,22,210
  • सफलता प्रतिशत – 96.53%

12वीं के परिणाम में लड़कियों का दबदबा

दोनों संकाय के रिजल्ट में बेटियां बेटों से आगे रहीं हैं। राजस्थान की बेटियों ने इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कों को पछाड़ा है यानी की लड़कियों का दबदबा कायम रहा है। जहां कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के रिजल्ट में छात्राओं का पास प्रतिशत 97.57 फीसदी रहा है वहीं, वाणिज्य संकाय में पास प्रतिशत 98.62 फीसदी रहा है। तुलनात्मक तौर  पर लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पास प्रतिशत कम रहा है। जहां विज्ञान संकाय में 95.98 फीसदी छात्र पास हुए हैं तो कॉमर्स में लड़कों का पास प्रतिशत 96.93 फीसदी रहा है।

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result: आरबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, जानें बोर्ड रिजल्ट देखने का आसान तरीका

RBSE Rajasthan Board ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  1. कक्षा 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. फिर, होम पेज पर, कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. अगले चरण में, उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. अब रिजल्ट देखने के लिए अपनी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. सबमिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट आउट लेकर रख लें। 
बोर्ड परीक्षा परिणाम संबंधी खबरें अंग्रेजी में पढ़ने के लिए results.amarujala.com पर विजिट करें।  

विस्तार

RBSE 12th Science Commerce Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बुधवार, एक जून को बहुप्रतीक्षित कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कॉमर्स व साइंस दोनों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस साल साइंस का रिजल्ट 96.53 फीसदी रहा। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 97.53 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं।  

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Result Out Live: इंतजार खत्म, राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट



Source link

Enable Notifications OK No thanks