RBSE 5th 8th Result Declared: आरबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी, यहां देखें क्या रहा रिजल्ट


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 08 Jun 2022 02:45 PM IST

ख़बर सुनें

RBSE 5th 8th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE की ओर से राज्य में आयोजित कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसी के साथ 27 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। परिणाम को लेकर बीते दिन राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपडेट जारी कर दिया था।
डॉ कल्ला ने बताया था कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा के परिणाम बुधवार 8 जून, 2022 को सुबह 11 बजे डिजिटल माध्यम से जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, परिणाम जारी होने में देरी देखने को मिली। शिक्षा मंत्री ने इसका भी अपडेट ट्वीट के माध्यम से दिया था। शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया। आखिरकार, बोर्ड ने कक्षा पांचवीं और आठवीं के परिणाम की घोषणा कर दी है।

ऐसे में जो भी छात्र पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर भी जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : RBSE 5th 8th Result Out Live: राजस्थान बोर्ड कक्षा पांचवीं और आठवीं के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

RBSE 5th 8th Result: बोर्ड पैटर्न पर ली गई थी परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई थी। आरबीएसई की ओर से कक्षा पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कोरोना महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया था। 

यह भी पढ़ें : IAS Sreenath K Success Story: मिलिए उस कुली से, जिसे रेलवे स्टेशन के Free WiFi ने बना दिया आईएएस अधिकारी
 

RBSE 5th 8th Result: 27 लाख छात्र कर रहे थे परिणाम का इंतजार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं और पांचवी की वार्षिक परीक्षा में करीब 27 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें कक्षा आठवीं के 12.63 लाख परीक्षार्थी एवं कक्षा-5वीं के 14.53 लाख  परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा के बाद से ही ये सभी अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट संबंधी खबरें अंग्रेजी में पढ़ने के लिए Results.AmarUjala.Com पर क्लिक करें। 

RBSE 5th 8th Result: कैसे चेक करें अपना परिणाम?

  • सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर कक्षा आठवीं या पांचवीं के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए विंडो में दिए गए स्थान में रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद राजस्थान बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • परिणाम को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें।

विस्तार

RBSE 5th 8th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE की ओर से राज्य में आयोजित कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसी के साथ 27 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। परिणाम को लेकर बीते दिन राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपडेट जारी कर दिया था।

डॉ कल्ला ने बताया था कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा के परिणाम बुधवार 8 जून, 2022 को सुबह 11 बजे डिजिटल माध्यम से जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि, परिणाम जारी होने में देरी देखने को मिली। शिक्षा मंत्री ने इसका भी अपडेट ट्वीट के माध्यम से दिया था। शिक्षा मंत्री कल्ला ने छात्रों को अपनी ओर से शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया। आखिरकार, बोर्ड ने कक्षा पांचवीं और आठवीं के परिणाम की घोषणा कर दी है।

ऐसे में जो भी छात्र पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर भी जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें : RBSE 5th 8th Result Out Live: राजस्थान बोर्ड कक्षा पांचवीं और आठवीं के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक



Source link

Enable Notifications OK No thanks