एनालिसिस: राजस्थान के खिलाफ आरसीबी ने चुकाई कैच छोड़ने की कीमत, असम के रियान पराग और मध्य प्रदेश के कुलदीप छाए


सार

राजस्थान ने सीजन में छठी जीत हासिल की और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं, आरसीबी की टीम चौथे मैच में हारी। वह फिलहाल पांचवें स्थान पर काबिज है। असम के 20 वर्षीय रियान पराग और मध्य प्रदेश के 25 वर्षीय कुलदीप सेन राजस्थान की जीत के हीरो रहे।

ख़बर सुनें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर से पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम राजस्थान के खिलाफ 145 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। आरसीबी टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में कई बार लय खो चुकी है। इस बार भी टीम की हालत कुछ वैसी है। मैच में तीन कैच छोड़ने वाली टीम अक्सर मुकाबले हार जाती है और वही आरसीबी के साथ हुआ।

राजस्थान ने सीजन में छठी जीत हासिल की और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं, आरसीबी की टीम चौथे मैच में हारी। वह फिलहाल पांचवें स्थान पर काबिज है। असम के 20 वर्षीय रियान पराग और मध्य प्रदेश के 25 वर्षीय कुलदीप सेन राजस्थान की जीत के हीरो रहे। पराग ने मुश्किल समय में अर्धशतक लगाने के अलावा चार कैच भी लपके। वहीं, कुलदीप ने चार विकेट चटकाए। इसमें फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी शामिल है। रविचंद्रन अश्विन की भूमिका भी अहम रही। उन्होंने टीम को तीन सफलता दिलाई।

मैच का टर्निंग पॉइंट:
हसरंगा ने पराग को दिया जीवनदान: 18वें ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी करने के लिए आए। उस समय रियान पराग 21 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे। पराग ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर हसरंगा ने आसान कैच छोड़ दिया। इस कैच की आरसीबी को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। पराग ने यहां से 24 रन और बना दिए। उन्होंने टीम को 144 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंत में यही रन आरसीबी पर भारी पड़ गए।
दोनों कप्तानों का कैसा रहा प्रदर्शन?
बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 27 रनों का योगदान दिया। उन्होंने तीन छक्के लगाए। फील्डिंग के दौरान संजू ने अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल सही तरीके से किया। लगातार विकेट लेने के लिए उन्होंने फील्ड में भी बदलाव किए। एक कप्तान के रूप में सैमसन धीरे-धीरे परिपक्व होते जा रहे हैं। दूसरी ओर, फाफ डुप्लेसिस ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए। हैदराबाद के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद डुप्लेसिस ने अपनी टीम को बेहतर तरीके से संभाला। इसका असर फील्डिंग और गेंदबाजी में तो देखने को मिला, लेकिन बल्लेबाजों ने उन्हें निराश किया।
राजस्थान के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष:
बल्लेबाजी में राजस्थान के लिए एक ही चीज सही हुई कि रियान पराग का बल्ला पहली बार सीजन में चला। उन्होंने सही समय पर अर्धशतक लगाया। अश्विन को तीसरे क्रम पर प्रयोग के तौर पर भेजा गया। उन्होंने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए। अश्विन ने अपना काम कर दिया। 

गेंदबाजी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। युजवेंद्र चहल को सफलता नहीं मिली तो सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विकेट लेने का जिम्मा उठाया। उन्होंने तीन विकेट निकाले। कुलदीप सेन ने चार विकेट लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिशेल और चहल किफायती साबित हुए।

नकारात्मक पक्ष: रियान पराग को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। संजू सैमसन ने जरूर 27 रन बनाए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। सीजन में तीन शतक लगा चुके जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, डेरिल मिशेल और शिमरॉन हेटमायर फेल रहे।
आरसीबी के लिए मैच में क्या-क्या हुआ?
सकारात्मक पक्ष:
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जोस हेजलवुड, वनिंदु हसरंगा ने शानदार काम किया। हर्षल पटेल को भी सफलता मिली। टीम के तीन गेंदबाजों सिराज, हेजलवुड और हसरंगा को दो-दो सफलता मिली। बल्लेबाजी में किसी ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जिसे शानदार कहा जा सके।

नकारात्मक पक्ष: टीम के सभी बल्लेबाज फेल रहे। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद का बल्ला नहीं चला। हसरंगा ने अंत में जरूर कुछ रन बनाए, लेकिन वह टीम के लिए काफी नहीं था। गेंदबाजी में शाहबाज अहमद काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने तीन ओवर में 35 रन लुटाए।

विस्तार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर से पटरी से उतरती हुई नजर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 68 रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम राजस्थान के खिलाफ 145 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। आरसीबी टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में कई बार लय खो चुकी है। इस बार भी टीम की हालत कुछ वैसी है। मैच में तीन कैच छोड़ने वाली टीम अक्सर मुकाबले हार जाती है और वही आरसीबी के साथ हुआ।

राजस्थान ने सीजन में छठी जीत हासिल की और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं, आरसीबी की टीम चौथे मैच में हारी। वह फिलहाल पांचवें स्थान पर काबिज है। असम के 20 वर्षीय रियान पराग और मध्य प्रदेश के 25 वर्षीय कुलदीप सेन राजस्थान की जीत के हीरो रहे। पराग ने मुश्किल समय में अर्धशतक लगाने के अलावा चार कैच भी लपके। वहीं, कुलदीप ने चार विकेट चटकाए। इसमें फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट भी शामिल है। रविचंद्रन अश्विन की भूमिका भी अहम रही। उन्होंने टीम को तीन सफलता दिलाई।



Source link

Enable Notifications OK No thanks