48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Realme Narzo 50 Pro 5G और Narzo 50 5G फोन लॉन्‍च, नई वॉच भी आई


Realme Narzo 50 Pro 5G और Narzo 50 5G स्‍मार्टफोन्‍स को बुधवार को इंडिया में लॉन्च किया गया। नए Realme Narzo फोन का मकसद युवा कस्‍टमर्स हैं। Realme Narzo 50 5G में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, वहीं Realme Narzo 50 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। दोनों फोन में MediaTek का डाइमेंसिटी प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, हालांकि Realme Narzo 50 Pro 5G में एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इस सीरीज के साथ ही कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच, ‘रियलमी टेकलाइफ वॉच SZ100′ को भी अनवील किया है। यह 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है और यूजर्स को बड़ा कलर डिस्‍प्‍ले मिलता है। 
 

Realme Narzo 50 Pro 5G, Narzo 50 5G और टेकलाइफ वॉच SZ100 के इंडिया में प्राइस

भारत में Realme Narzo 50 Pro 5G की कीमत इसके बेस वैरिएंट 6GB + 128GB के लिए 21,999 रुपये सेट की गई है। 8GB + 128GB मॉडल के दाम 23,999 रुपये हैं। यह फोन 26 मई को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। 

वहीं, Realme Narzo 50 5G की कीमत बेस माॅडल- 4GB रैम + 64GB के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है। फोन 4GB + 128GB मॉडल में भी आता है। दाम 16,999 रुपये हैं। वहीं, 6GB + 128GB ऑप्‍शन को 17,999 रुपये में 24 मई से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्‍मार्टफाेन, हाइपर ब्लैक और हाइपर ब्लू कलर्स में देश में बिक्री के लिए जाएंगे। इन्‍हें Amazon, Realme.com और ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक कार्ड्स और ईजीEMI ऑप्‍शंस के जरिए कस्‍टमर इन स्‍मार्टफोन्‍स पर 2 हजार रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट भी पा सकेंगे। 

दूसरी ओर, रियलमी टेकलाइफ वॉच SZ100 को 2,499 रुपये के प्राइस टैग पर लाया गया है। यह ब्लू और मैजिक ग्रे कलर्स में आएगी। स्मार्टवॉच को 22 मई को दोपहर 12 बजे से Amazon और Realme.com के जरिए खरीदा जा सकेगा। 
 

Realme Narzo 50 Pro 5G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Android 12 पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और एक मैक्रो शूटर है। सेल्‍फी के लिए 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। Realme Narzo 50 Pro 5G में 5000एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डुअल स्‍पीकर्स के साथ आने वाले इस फोन में डॉल्‍बी एटमॉस भी मिलता है। 
 

Realme Narzo 50 5G के स्‍पेसिफि‍केशंस 

Android 12 पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी + डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा सेल्‍फी के लिए है। इस फोन के स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसमें भी 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

रियलमी टेकलाइफ वॉच SZ100 के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

1.69 इंच के HD कलर डिस्प्ले के साथ आने वाली इस वॉच में स्किन टेंपरेचर मापने के लिए सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच को एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। बाकी जानकारी सामने आना अभी बाकी है। 
 

Source link

Enable Notifications OK No thanks