बिहार में इस विभाग में निकली है 2506 पदों की भर्ती, 27 सितंबर से करें आवेदन


Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार मे राजस्व और भूमि सूधार विभाग में बंपर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट lrc.bihar.nic पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2506 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

जानें वैकेंसी डिटेल्स 
कुल पदों की संख्या: 2506
सहायक बंदोबस्त अधिकारी – 96
कानूनगो – 240
अमीन – 1944
क्लर्क – 226

जानें वैकेंसी डिटेल्स 
सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई एवं दो साल का अनुभव होना चाहिए इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष  होनी चाहिए. कानूनगो के पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा व दो साल का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधितकत आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. अमीन के पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए. इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं क्लर्क के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा के बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बिहार के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

कर्मचारियों के लिए इस कंपनी ने किया 11 दिन की छुट्टी का ऐलान, ना सैलरी कटेगी और ना बॉस फोन करेगा 

SSC CGL Preparation Tips: इन टिप्स को आजमाएं, एसएससी सीजीएल में हर हाल में मिलेगी सफलता

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks