लॉन्च से पहले सामने आया Samsung Galaxy M13 का रेंडर डिजाइन, आप भी देखें लुक


नई दिल्ली। Samsung जल्द ही अपनी M सीरीज के तहत एक नया फोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Samsung Galaxy M13 है। इस फोन के लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन रेंडर्स सामने आ गए हैं। Galaxy M13 के रेंडर्स को शेयर किए गए हैं। लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि Samsung Galaxy M13 हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन- कॉपर, ग्रीन और सिल्वर में लॉन्च किया जा सकता है। रेंडरर्स के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि Samsung का अपकमिंग एंट्री-लेवल हैंडसेट Galaxy M23 जैसा होगा देखने में। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy M13 के रेंडर डिजाइन के बारे में।

Samsung Galaxy M13: रेंडर और डिजाइन

Galaxy M13 का डिजाइन काफी हद तक Galaxy M23 के जैसा है। इसका मतलब है कि हैंडसेट में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दी गई होगी। डिवाइस के बैक पैनल में ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में एक रेक्टेन्ग्यूलर कैमरा मॉड्यूल होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमराल और एक एलईडी फ्लैश दिया गया होगा। इवान ब्लास ने जो रेंडर शेयर किया है उसके अनुसार, हैंडसेट कॉपर, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अपकमिंग Galaxy हैंडसेट के बारे में कुछ भी डिटेल सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन Galaxy F13 का रीबैज वर्जन हो सकता है। बता दें कि Samsung Galaxy F13 को हाल ही में Android 12 के साथ गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया था। बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चला था कि आगामी Samsung Galaxy F13 ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर और 4GB रैम को सपोर्ट करेगा। आने वाले समय में Samsung Galaxy M13 को लेकर कई खबरें सामने आ सकती हैं।

Samsung Galaxy M13 के संभावित फीचर्स:
इसमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसमें वाटरड्रॉप नॉच दी जाने की उम्मीद है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेंसर होगा। एक प्राइमरी सेंसर के अलावा दो अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ/मैक्रो सेंसर हो सकते हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी, 15W की फास्ट चार्जिंग और एडप्टर का मॉडल नंबर EP-TA200 होगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जा सकते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks