RR vs LSG Dream 11 Team Prediction: जोस बटलर बन सकते हैं कप्तान, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव


मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. जिसका दूसरा मैच शाम 7.30 बजे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उसने चार में तीन मैच जीते है. 6 अंकों के साथ राहुल की टीम लगातार टॉप-4 में बनी हुई है. हालांकि संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. रॉयल्स ने 3 में से 2 मैच जीते और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है. आज के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स भारी अंतर से जीत दर्ज कर अंतिम चार में दस्तक देना चाहेगा.

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच की बात की जाए तो जोस बटलर का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल 2022 के तीन मैचों में 205 रन बनाए है. इस दौरान बटलर ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. 15वें सत्र में अब खेले गए मैचों में जोस बटलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने 7 विकेट लिए हैं. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डिकॉक और आवेश खान ने उम्दा प्रदर्शन किया. डिकॉक ने 149 रन बनाए हैं. जबकि आवेश खान 7 विकेट लेने में सफल रहे. कुल मिलाकर आज के मुकाबले में जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, क्विंटन डिकॉक और आवेश खान पर नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें

IPL 2022 में भारतीय गेंदबाजों की धूम, टॉप-6 में ये दिग्गज सबसे आगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार, कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैं ही गलत…

RR vs LSG Dream 11 Team Prediction

कप्तान- जोस बटलर

उपकप्तान- लोकेश राहुल

विकेटकीपर- क्विंटन डिकॉक/संजू सैमसन

बल्लेबाज- दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर्स- जेसन होल्डर, जेम्स नीशम

गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट.

दोनों टीमें इस प्रकर हैं-

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान ), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुडा, मनन वोहरा, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, आयुष बधोनी, काइली मेयर्स, करण शर्मा.

Tags: IPL, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Rajasthan Royals

image Source

Enable Notifications OK No thanks