RRR Twitter Review: मास्टरपीस है राजामौली की आरआरआर, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख नाच उठे फैंस


एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का ड्रीम प्रोजेक्ट RRR आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। फिल्म ‘आरआरआर’ का पूरा नाम ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ बताया जा रहा है। ‘आरआरआर’ (RRR Review) को लेकर लगातार फैंस ये जानने को आतुर हैं कि आखिरकार आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR Kaisi Hai) कैसी है? तो आइए आपको बताते हैं ‘आरआरआर’ का पहला रिव्यू। ‘आरआरआर’ को लेकर ट्विटर पर फैंस धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं। कई दर्शकों ने फिल्म को देख डाला है और सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि फिल्म औसत है या सुपर से भी ऊपर है। आइए आपको बताते हैं कि एसएस राजामौली इस बार ‘आरआरआर’ के जरिए कैसा धमाल मचाने वाले हैं। पढ़िए ‘आरआरआर’ ट्विटर रिएक्शन (RRR twitter Reaction) और फैंस रिव्यू (RRR Fan Review)।

आरआरआर है जबरदस्त – एक फैन ने ट्विटर पर आरआरआर देखने के बाद रिव्यू लिखा, उनका कहना है कि आरआरआर जबरदस्त फिल्म है जिसमें राम चरण की परफॉर्मेंस शानदार है।

आरआरआर होगी ब्लॉकबस्टर

आरआरआर देख फैंस थिएटर में नाचने लगे

मिस मत कीजिएगा.. फैन की राय

कैसे स्टार्स ने निभाए अपने किरदार

निराश करती है आरआरआर?

क्या आरआरआर साबित होगी मास्टरपीस

image Source

Enable Notifications OK No thanks