Russia Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का सनसनीखेज दावा, बोले- रूस ने किया दो लाख यूक्रेनी बच्चों का अपहरण


ख़बर सुनें

वैश्विक माता-पिता दिवस की पूर्वसंध्या पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के दो लाख बच्चों का अपहरण किया है। उन्होंने दावा किया, इस आपराधिक साजिश का मकसद केवल लोगों का अपहरण नहीं,बल्कि उन्हें यूक्रेन के बारे में पूरी तरह भूल जाने के लिए मजबूर करने व लौटने में असमर्थ बनाने का है।

जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन इस अपराध के जिम्मेदार लोगों को सजा देगा, लेकिन पहले यह रूस को युद्ध के मैदान में दिखाएगा कि यूक्रेन को जीतना नामुमकिन है। यूक्रेन के लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और न ही यूक्रेन की संतानों को दूसरे (रूस)की संपत्ति बनने देंगे। जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमलों की वजह से अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं और 446 घायल हुए हैं।

इसके अलावा, लक्जमबर्ग की संसद में वर्चुअल संबोधन के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस अब तक यूक्रेन की 20 फीसदी जमीन पर कब्जा कर चुका है। गेहूं की आपूर्ति पर जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन के सभी समुदी रास्ते और बंदरगाह रूस के कब्जे में हैं। संयुक्त राष्ट्र चाहे तो रूस से बात कर इन जगहों से गेहूं की आपूर्ति के लिए सुरक्षित रास्ता बनवा सकता है। यूक्रेन संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में गेहूं की आपूर्ति करने को तैयार है।

सिविरोदोनेस्क के 70 फीसदी इलाके पर रूस का कब्जा..घरों में फंसे लोग
रूसी सेना पूरी ताकत से दोनबास इलाके पर कब्जे में जुटी है। लुहांस्क का सिविरोदोनेस्क शहर रूसी हमलों के केंद्र में है। शहर के प्रशासन के मुताबिक, रूसी सेना शहर के 70 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर कब्जा कर चुकी है और हजारों लोग घरों में बिना बिजली और भोजन के फंसे हुए हैं।

न्यूयॉर्क के बार में एक-दूसरे को रूसी समझकर भिड़े यूक्रेनी
न्यूयॉर्क के एक बार में दो यूक्रेनी नागरिक एक-दूसरे को रूसी समझकर आपस में भिड़ गए। झगड़े के दौरान ओलेग सुलेमा नाम के शख्स ने रूसी भाषा बोलने पर आंद्रई मेलेश्कोव नाम के यूक्रेनी शरणार्थी से कहा कि वह रूसी है और यूक्रेनी होने का नाटक कर रहा है। वह वाकई एक यूक्रेनी है तो यूक्रेनी भाषा के कठिन शब्दों को बोलकर बताए। इसके बाद सुलेमा ने मेलेश्कोव से पहचान के दस्तावेज मांगे। आखिर में उसने बीयर की बोतल तोड़कर उस पर हमला कर दिया। मेलेश्कोव को 17 टांके लगे। सुलेमा पर फिलहाल हत्या के प्रयास और नस्लीय घृणा के अपराध का मामला चल रहा है।

यूक्रेन से लौटे मेडिकल विद्यार्थियों की निगाह केंद्र सरकार पर
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद ऑपरेशन गंगा के तहत निकाले गए हजारों मेडिकल छात्रों की निगाह अब स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय व राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) पर है। एनएमसी ने इन मेडिकल विद्यार्थियों को मानवीय आधार पर भारत में 12 महीने की इंटर्नशिप की इजाजत दे दी थी। पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट ने कहा, यूक्रेन से लौटे 18,000 विद्यार्थियों में से 3000 की डिग्री अक्तूबर 2022 में पूरी होनी थी। भारत के 595 मेडिकल कॉलेजों में इनमें से पांच भी समायोजित किए जाएं तो समस्या हल हो जाएगी।

विस्तार

वैश्विक माता-पिता दिवस की पूर्वसंध्या पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि रूस ने यूक्रेन के दो लाख बच्चों का अपहरण किया है। उन्होंने दावा किया, इस आपराधिक साजिश का मकसद केवल लोगों का अपहरण नहीं,बल्कि उन्हें यूक्रेन के बारे में पूरी तरह भूल जाने के लिए मजबूर करने व लौटने में असमर्थ बनाने का है।

जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन इस अपराध के जिम्मेदार लोगों को सजा देगा, लेकिन पहले यह रूस को युद्ध के मैदान में दिखाएगा कि यूक्रेन को जीतना नामुमकिन है। यूक्रेन के लोग आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और न ही यूक्रेन की संतानों को दूसरे (रूस)की संपत्ति बनने देंगे। जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमलों की वजह से अब तक 243 बच्चे मारे गए हैं और 446 घायल हुए हैं।

इसके अलावा, लक्जमबर्ग की संसद में वर्चुअल संबोधन के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस अब तक यूक्रेन की 20 फीसदी जमीन पर कब्जा कर चुका है। गेहूं की आपूर्ति पर जेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन के सभी समुदी रास्ते और बंदरगाह रूस के कब्जे में हैं। संयुक्त राष्ट्र चाहे तो रूस से बात कर इन जगहों से गेहूं की आपूर्ति के लिए सुरक्षित रास्ता बनवा सकता है। यूक्रेन संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में गेहूं की आपूर्ति करने को तैयार है।

सिविरोदोनेस्क के 70 फीसदी इलाके पर रूस का कब्जा..घरों में फंसे लोग

रूसी सेना पूरी ताकत से दोनबास इलाके पर कब्जे में जुटी है। लुहांस्क का सिविरोदोनेस्क शहर रूसी हमलों के केंद्र में है। शहर के प्रशासन के मुताबिक, रूसी सेना शहर के 70 फीसदी से ज्यादा हिस्से पर कब्जा कर चुकी है और हजारों लोग घरों में बिना बिजली और भोजन के फंसे हुए हैं।

न्यूयॉर्क के बार में एक-दूसरे को रूसी समझकर भिड़े यूक्रेनी

न्यूयॉर्क के एक बार में दो यूक्रेनी नागरिक एक-दूसरे को रूसी समझकर आपस में भिड़ गए। झगड़े के दौरान ओलेग सुलेमा नाम के शख्स ने रूसी भाषा बोलने पर आंद्रई मेलेश्कोव नाम के यूक्रेनी शरणार्थी से कहा कि वह रूसी है और यूक्रेनी होने का नाटक कर रहा है। वह वाकई एक यूक्रेनी है तो यूक्रेनी भाषा के कठिन शब्दों को बोलकर बताए। इसके बाद सुलेमा ने मेलेश्कोव से पहचान के दस्तावेज मांगे। आखिर में उसने बीयर की बोतल तोड़कर उस पर हमला कर दिया। मेलेश्कोव को 17 टांके लगे। सुलेमा पर फिलहाल हत्या के प्रयास और नस्लीय घृणा के अपराध का मामला चल रहा है।

यूक्रेन से लौटे मेडिकल विद्यार्थियों की निगाह केंद्र सरकार पर

रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद ऑपरेशन गंगा के तहत निकाले गए हजारों मेडिकल छात्रों की निगाह अब स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय व राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) पर है। एनएमसी ने इन मेडिकल विद्यार्थियों को मानवीय आधार पर भारत में 12 महीने की इंटर्नशिप की इजाजत दे दी थी। पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट ने कहा, यूक्रेन से लौटे 18,000 विद्यार्थियों में से 3000 की डिग्री अक्तूबर 2022 में पूरी होनी थी। भारत के 595 मेडिकल कॉलेजों में इनमें से पांच भी समायोजित किए जाएं तो समस्या हल हो जाएगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks