सलाम रॉकी भाई! KGF 2 में अभी बाकी है जान, 28 दिन बाद भी करोड़ों में कमाई, महेश बाबू रोकेंगे रफ्तार?


‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ (KGF: Chapter 2) की जितनी भी तारीफ की जाए कम है! ऐसा इसलिए कि बॉक्‍स ऑफिस पर यह फिल्‍म 28 दिनों बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है। रॉकी भाई के रूप में यश (Yash) को देखकर थ‍िएटर्स में अभी भी तालियां बज रही हैं। रणवीर सिंह जैसे स्‍टार्स भी सीटियां बजा रहे हैं। इसका असर यह है‍ कि इस फिल्‍म ने चौथे हफ्ते में 28वें दिन भी सिर्फ हिंदी वर्जन से 2 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह हिंदी में जहां फिल्‍म की कुल कमाई 412.31 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं देशभर में कुल कमाई का आंकड़ा 826.55 करोड़ रुपये पहुंच गया है। सबसे दिलचस्‍प वर्ल्‍डवाइड कमाई का गण‍ित है। प्रशांत नील की इस ऐक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 28 दिनों में 1175 करोड़ रुपये (KGF 2 Worldwide Collection Day 28) के करीब बिजनस कर लिया है। जाहिर है, यह सब पढ़कर आपका दिल भी यही कह रहा होगा- सलाम रॉकी भाई!

‘केजीएफ 2’ के आगे बॉक्‍स ऑफिस पर इस बीच रिलीज हुई कोई फिल्‍म नहीं टिक पाई। फिर चाहे वह टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ हो या अजय देवगन-अमिताभ बच्‍चन की ‘रनवे 34’, सारी फिल्‍म फुस्‍स साबित हुईं। यहां त‍क कि हालिया रिलीज हॉलिवुड फिल्‍म ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस’ भी KGF 2 की कमाई की रफ्तार को नहीं रोक पाई।

न रणवीर सिंह, न महेश बाबू से है कोई खतरा!
शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ रिलीज हो रही है। लेकिन इस फिल्‍म का बहुत ज्‍यादा असर ‘केजीएफ 2’ की कमाई पर पड़ता नहीं दिख रहा है। ऐसा इसलिए कि रणवीर की इस फिल्‍म की एडवांस बुकिंग महज 1 करोड़ रुपये है। जबकि ओपनिंग डे पर फिल्‍म 4-5 करोड़ रुपये का बिजनस करती हुई दिख रही है। हां, साउथ इंडिया में महेश बाबू की Sarkaru Vaari Paata की रिलीज से ‘केजीएफ 2’ को नुकसान हो सकता है। महेश बाबू की फिल्‍म को लेकर जहां साउथ में तगड़ा क्रेज है, वहीं इसकी एडवांस बुकिंग भी काफी अच्‍छी हुई है। हालांकि, KGF: Chapter 2 के लिए अच्‍छी बात यह है कि यह सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से हो रही है और Sarkaru Vaari Paata हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है।

जयेशभाई बने रणवीर सिंह को नहीं मिलेगी जोरदार ओपनिंग, क्‍या साबित होगी करियर की सबसे कमजोर फिल्‍म?
VIDEO: KGF 2 के Yash ने Tiger बन घर में मचाया हुंकार, बेटे यथर्व की सिटी-पिट्टी गुम
KGF 2 की 28 दिनों की हिंदी कमाई का हाल
पहला हफ्ता- 263.96 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 79.57 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 47.53 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 23वां दिन- 3.75 करोड़ रुपये
शनिवार, 24वां दिन- 4.50 करोड़ रुपये
रविवार, 25वां दिन- 6.25 करोड़ रुपये
सोमवार, 26वां दिन- 2.5 करोड़ रुपये
मंगलवार, 27वां दिन- 2.25 करोड़ रुपये
बुधवार, 28वां दिन- 2 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)

हिंदी में कुल कमाई- 412.31 करोड़ रुपये

देशभर में KGF2 की कमाई का हिसाब
पहला हफ्ता- 523.75 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 158.95 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 99.41 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 23वां दिन- 7.34 करोड़ रुपये
शनिवार, 24वां दिन- 10.6 करोड़ रुपये
रविवार, 25वां दिन- 13.8 करोड़ रुपये
सोमवार, 26वां दिन- 4.75 करोड़ रुपये
मंगलवार, 27वां दिन- 4.45 करोड़ रुपये
बुधवार, 28वां दिन- 3.50 करोड़ रुपये

देशभर में कुल कमाई- 826.55 करोड़ रुपये

वर्ल्‍डवाइड KGF: Chapter 2 की बंपर कमाई का गण‍ित
पहला हफ्ता- 720.31 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 223.51 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 140.55 करोड़ रुपये
गुरुवार, 22वां दिन- 11.46 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 23वां दिन- 8.90 करोड़ रुपये
शनिवार, 24वां दिन- 24.65 करोड़ रुपये
रविवार, 25वां दिन- 25.42 करोड़ रुपये
सोमवार, 26वां दिन- 8.07 करोड़ रुपये
मंगलवार, 27वां दिन- 6.84 करोड़ रुपये
बुधवार, 28वां दिन- 6 करोड़ रुपये (शुरुआती आंकड़े)

वर्ल्‍डवाइड कुल कमाई- 1175.71 करोड़ रुपये

image Source

Enable Notifications OK No thanks