Axis और Canara बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, चेक करें लेटेस्ट रेट


नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) में निवेश करने वाले निवेशकों के अच्छे दिन लौट आए हैं. तमाम बैंक दोबारा से एफडी (FD) की ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक और निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.

रिजर्व बैंक द्वारा इसी महीने रेपो रेट और सीआरआर (नकद आरक्षित अनुपात) में दो साल बाद बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. इसके बाद से सावधि जमाओं पर बैंक ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. इससे पहले इस साल जनवरी से बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें बढ़ानी शुरू की थी. रिजर्व बैंक के कदम के बाद दोबारा बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें- शार्ट टर्म एफडी में अभी निवेश है ज्यादा फायदेमंद, ब्याज दर और बढ़ने की है उम्मीद

एक्सिस बैंक
निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 7 दिन से लेकर 10 साल तक के एफडी पर अब 2.5 फीसदी से 5.75 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है. 9 महीने से 1 साल तक और 1 साल से 15 महीने तक के एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर क्रमशः 4.75 फीसदी और 5.25 फीसदी कर दिया गया है. 15 महीने से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 5.3 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. 2 साल से 5 साल तक वाली एफडी पर 5.6 फीसदी और 5 से 10 साल वाली एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज एक्सिस बैंक दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की जमाओं पर आधा फीसदी (0.50 फीसदी) ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई दरें 12 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है.

केनरा बैंक
इसी तरह, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. 7 दिन से 45 दिन की जमाओं पर बैंक अब 2.9 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. 46 दिन से 90 दिन और 91 दिन से 179 दिन की जमाओं पर ग्राहकों को क्रमशः 4 और 4.05 फीसदी ब्याज मिलेगा. 180 दिन से 269 दिन की जमाओं पर ब्याज दर को 4.4 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों को सभी जमाओं पर आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. नई दरें 12 मई से लागू हो गई है.

ये भी पढ़ें- FD पर ये सरकारी बैंक भी देगा अब ज्यादा ब्याज, पहले भी कई बैंक कर चुके हैं बढ़ोतरी

इसी तरह, 1 साल के एफडी पर केनरा बैंक अब 5.3 फीसदी ब्याज देगा. जबकि 1 साल से ज्यादा लेकिन 2 साल से कम की जमा पर 5.4 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. 270 दिन से ज्यादा और 1 साल से कम अवधि के लिए ब्याज की दर 4.55 फीसदी होगी. 2-3 साल की जमाओं पर 5.45 फीसदी, 3-5 साल के लिए 5.7 फीसदी और 5-10 साल तक की एफडी पर बैंक अब 5.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.

Tags: Axis bank, Bank FD, Canara Bank, FD Rates

image Source

Enable Notifications OK No thanks