सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से अलग नहीं हुए हैं फरहाद सामजी? बोले- वक्त आने पर देंगे जवाब


बॉलिवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की जब से घोषणा हुई है तभी से यह सुर्खियों में रही है। हाल में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है लेकिन फिर यह अलग ही कारणों से खबरों में आने लगी। पहले खबर आई की आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ने यह फिल्म छोड़ दी है। बाद में खबर आई की इस फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी (Farhad Samji) ने भी शूटिंग पर आना बंद कर दिया है। अब इस मुद्दे पर फरहाद ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।

पहली बार बोले फरहाद
कहा जा रहा था कि सलमान खान और आयुष शर्मा को फरहाद सामजी का काम पसंद नहीं आ रहा था। क्रिएटिव डिफरेंस के चलते इसके बाद आयुष शर्मा ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। इस मामले में सफाई देते हुए फरहाद ने कहा कि हर कोई इस मुद्दे पर अपने हिसाब से लिख रहा है लेकिन टीम ने अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है। फरहाद ने ‘पिंकविला’ से बात करते हुए कहा कि या तो मीडिया उनका दिमाग पढ़ रहा है या फिर अपने हिसाब से अंदाजे लगा रहा है।

Kabhi Eid Kabhi Diwali: वेंकटेश के बाद अब साउथ स्टार जगपति बाबू की एंट्री, ये है सलमान का पूरा प्‍लान
‘वक्त पर देंगे जवाब’
फरहाद ने कहा कि कुछ मुद्दों पर चुप रहना ज्यादा अच्छा होता है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की टीम हर चीज के बारे में सही समय पर जवाब देगी। फरहाद ने कहा कि हर कोई फिल्म के लिए हद दिन बेहद मेहनत से काम कर रहा है। फरहाद ने आगे बात करते हुए कहा कि जब फिल्म रिलीज हो जाए तब ऑडियंस को फैसला करने दें कि फिल्म कैसी है और उसी पर अपना कॉमेंट करें। इस फिल्म के साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।
Kabhi Eid Kabhi Diwali: सेट्स पर नहीं आ रहे डायरेक्टर फरहाद सामजी, सलमान खान ने खुद संभाली कमान?
फरहाद ने नहीं छोड़ी है फिल्म?
इससे पहले एक सूत्र ने हमारे सहयोगी ETimes को बताया, ‘अभी तक प्रॉडक्शन हाउस ने कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया है। मीडिया में जो कुछ भी फिल्म के बारे में कहा जा रहा है वह केवल गॉसिप है जिसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। प्रॉडक्शन हाउस जल्द ही फिल्म और इसकी कास्ट के बारे में ऑफिशल अनाउंसमेंट करेगी। हाल में जो खबरें सामने आई थीं कि फरहाद सामजी फिल्म का डायरेक्शन नहीं कर रहे हैं, वे बिल्कुल झूठ हैं। फरहाद रोजाना फिल्म के सेट पर आ रहे हैं और फिल्म बना भी रहे हैं। वह ज्यादा से ज्यादा वक्त फिल्म की शूटिंग में बिता रहे हैं।’
‘कभी ईद कभी दिवाली’ से आयुष शर्मा और जहीर इकबाल हुए बाहर, अब सलमान खान संग नजर आएंगे ये दो ऐक्टर
सलमान संग ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि सलमान खान के लीड रोल वाली इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े पहली बार नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में शहनाज गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जूयाल और साउथ के स्टार वेंकटेश और जगपति बाबू भी नजर आने वाले हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks