‘Bhagwan hazir ho’ से पर्दे पर एक साथ धमाल मचाएंगे समर सिंह और प्रवेश लाल यादव, फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट


पी एन जे फिल्म्स के बैनर तले बनी मल्टी स्टारर भोजपुरी फ़िल्म ‘भगवान हाजिर हो’ (Bhagwan Hazir Ho) का हाल ही में सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया है भोजपुरी के सिंगर- अभिनेता समर सिंह (Samar Singh), सिंगर- अभिनेता प्रवेश लाल यादव (Pravesh lal yadav), यामिनी सिंग (Yamini Singh), गरिमा मौर्या (Garima Maurya) को जोड़ी दिखाई देगी. फ़िल्म उत्तर प्रदेश के भिन्न भिन्न जगहों पर फिल्माई गई है. एक तरफ अपनी सिंगिंग के जरिये यूटयूब पर हंगामा मचाने वाले दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले स्टार की जबरदस्त जोड़ी दिखाई देगी.

पोस्टर में देसी लुक में दिखे निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मल्टी स्टारर फिल्म ‘भगवान हाजिर हो’ में अपने देसी लुक को लेकर चर्चा में हैं. इस फ़िल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया है जिसमें देसी स्टार का देसी अवतार सबको आकर्षित कर रहा है. फिल्म के निर्माता निशीकांत झा और निर्देशक सचिन यादव हैं. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी मैं सिंगर व अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू को लेकर ‘आवारा बलम’ चंदन उपाध्याय के निर्देशन में बना चुका हूं जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया.

जल्द सिनेमा घरों में रिलीज होगी ‘भगवान हाजिर हो’

निशीकांत झा ने आगे कहा, ‘आवारा बलम’ को ध्यान में रखते हुए मैं एक साथ दो मल्टी टैंलेटेड सिंगर व अभिनेता की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर लाया हूं. ये फिल्म पर्दे पर जबरदस्त धमाल मचाएगी और दर्शकों को पहली फिल्म की तरह पसंद आएगी.’ इस फिल्म में मुख्य कलाकार देसी स्टार व सिंगर समर सिंह और सुपरस्टार व सिंगर प्रवेश लाल यादव के अलावा अंशुमान सिंह राजपूत, रोहित सिंह और अयाज खान संतोष पहलवान भी अहम रोल में हैं. बहुत ही जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

पी एन जे फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘भगवान हाजिर हो’ की कहानी अनोखी है जो दर्शकों को भरपूर मनोरंजन उपलब्ध करवाने के साथ सन्देश भी देगी. फिल्म की स्क्रिप्ट अरविन्द तिवारी ने लिखी है और गीत संगीत आजाद सिंह व साजन मिश्रा का है. डीओपी डीके शर्मा, एडिटर मनोज शंकला, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर संजय कोर्बे, आर्ट डायरेक्टर अजय मौर्या ,कार्यकारी निर्माता कपिल शाह और जबकि प्रचारक अखिलेश सिंह हैं.

Tags: Bhojpuri, Bhojpuri Cinema, Bhojpuri film, Pravesh lal yadav, Samar Singh

image Source

Enable Notifications OK No thanks