Samudrik Shastra: ऐसे चेहरे की बनावट वाले लोगों का होता है चंचल स्वभाव, कहीं आप तो नहीं?


Samudrik Shastra- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Samudrik Shastra

ललाट या माथे के विभिन्न स्वरूपों से यहां अर्थ ललाट की शेप से है। अलग-अलग लोगों के माथे की अलग-अलग शेप देखने को मिलती है और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के माथे या ललाट की शेप को देखकर हम उसके बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं आयताकार ललाट वाले लोगों के बारे में।

जिनके ललाट की ऊंचाई चौड़ाई की अपेक्षा अधिक होती है, वो लोग बहुत ज्यादा भावुक, संवेदनशील और चंचल स्वभाव के होते हैं। ये कला, संगीत और साहित्य की ओर आकर्षित होते हैं। ये घूमने-फिरने में रुचि रखने वाले और बहुत जल्दी अपना स्वभाव बदलने वाले होते हैं। 

ऐसे लोगो काम के लिए बहुत-सी योजनाएं बनाकर चलते हैं। उनकी बौद्धिक क्षमता भी अच्छी होती है, लेकिन इनके साथ एक परेशानी ये है कि इनके अंदर धैर्य नहीं होता। ये जल्दी क्रोधित हो जाते हैं, जिसके चलते ये अपनी बौद्धिक क्षमता का पूरा फायदा नहीं उठा पाते। 

Dream Interpretation: सामुद्रिक शास्त्र में अशुभ माने जाते हैं ये 4 सपने, जानें क्या है मान्यता

ठोड़ी की ओर से चौड़ा या विस्तृत और ललाट चेहरे वाले

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसी आकृति अग्नि तत्व का प्रतीक मानी जाती है। इन लोगों का स्वभाव थोड़ा अस्थिर रहता है। जीवन में इनकी बहुत-सी इच्छाएं होती हैं और ये अपनी चीज़ों का दिखावा करने में लगे रहते हैं। ये लोग भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति में अधिक रुचि रखते हैं। लेकिन आध्यात्मिक चीज़ों के प्रति इनकी कम ही रुचि होती है। जल्दी से कोई चीज़ इनकी समझ में नहीं आती है। 

Dream Interpretation: आंधी-तूफान से जुड़ा सपना देखना शुभ होता है या अशुभ? जानिए मतलब

ये लोग खुद से किसी काम की सफलता के लिये बहुत लंबी रणनीति भी नहीं बना सकते और कुछ करते भी हैं, तो बहुत समय तक अपनी योजनाओं को दूसरों से छुपाकर नहीं रख सकते। खानपान और घूमने-फिरने में इन्हें बड़ा आनंद आता है। साथ ही नई और अलग तरह की चीज़ों को इकट्ठा करना भी उनकी रुचि में शामिल है। लेकिन इनके साथ एक ही बड़ी परेशानी है कि ये बहुत जल्दी आवेश में आ जाते हैं और कई बार दूसरों के लिये भी परेशानी खड़ी कर देते हैं। 



image Source

Enable Notifications OK No thanks