SBI Card Q1 Result : शुद्ध मुनाफा 105 फीसदी बढ़कर 626 करोड़ रुपये हुआ, हरे निशान पर बंद हुए शेयर


हाइलाइट्स

एसबीआई कार्ड के तिमाही मुनाफे में 105 फीसदी की तेजी.
जून तिमाही में हुआ 626 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ.
कंपनी के कार्ड की संख्या और खर्च में भी हुई वृद्धि.

नई दिल्ली. एसबीआई कार्ड ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 626.91 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में हुए 304 करोड़ रुपये के मुनाफे से 105 फीसदी अधिक है. कंपनी का मुनाफा समीक्षाधीन तिमाही से पिछली तिमाही के मुकाबले 7.93 फीसदी बढ़ा है. कंपनी को मार्च तिमाही में 580.86 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

वहीं, कंपनी की परिचालन से आय वार्षिक आधार पर 31 फीसदी और तिमाही आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 3,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एसबीआई को कार्ड को अप्रैल-जून तिमाही में 1,387 करोड़ की आय प्राप्त हुई है. यह वार्षिक आधार पर 20 फीसदी और तिमाही आधार पर 10 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें- स्‍टॉक स्प्लिट का असर, आज 5 फीसदी चढ़ा टाटा स्‍टील का शेयर, क्‍या आप भी लगाएंगे इस पर दांव?

कार्ड और खर्च भी बढ़ा
कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट पूर्व आय में वार्षिक आधार पर 22 फीसदी का और तिमाही आधार पर 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. अप्रैल-जून तिमाही में यह 1,291 करोड़ रुपये रहा. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,056 और मार्च तिमाही में 1,172 करोड़ रुपये था. बाजार में एसबीआई कार्ड की संख्या भी वित्त वर्ष 2021-22 के 1.20 करोड़ के मुकाबले 19 फीसदी बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 1.43 करोड़ रुपये हो गई. वहीं, लोगों द्वारा किए जाने वाले खर्च में 79 फीसदी का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2021-22 में जहां यह 33,260 करोड़ रुपये था वहीं बीती तिमाही में यह बढ़कर 59,671 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी के नुकसान में आई गिरावट
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कपंनी का नुकसान और खराब कर्ज वार्षिक आधार पर 645 करोड़ रुपये से घटकर 450 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट 3.91 फीसदी से घटकर 2.24 फीसदी पर पहुंच गए हैं. वहीं, नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट 0.88 फीसदी से घटकर 0.79 फीसदी पर पहुंच गया है.

शेयरों में तेजी
कंपनी के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में करीब 6 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 937 रुपये के करीब पहुंच गए थे. हालांकि, बाजार बंद होने तक इसमें थोड़ी नरमी आई यह 4.50 फीसदी की बढ़त के साथ 929 रुपये पर बंद हुआ. एसबीआई का मार्केट कैप 87,157 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि गुरुवार को बाजार में खरीदारी का माहौल रहा और सेंसेक्स 1,041 अंकों की बढ़त के साथ 56,857 व निफ्टी 288 अंक उछलकर 16,930 के करीब बंद हुआ.

Tags: Business news, Business news in hindi, Sbi, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks