क्रेडिट स्कोर से लिंक है SBI का होम लोन, महिलाओं के लिए ब्याज दर होगी कम


नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स को कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा है. एसबीआई के अनुसार, लोन लेने वाली यदि महिला है, तो अन्य लाभों के अलावा वह रियायतों का लाभ भी उठा सकती हैं. इसका अर्थ यह हुआ कि उसे और कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा. ये होम लोन क्रेडिट स्कोर से लिंक है. इसका मतलब हुआ कि आपका क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा लोन की रकम भी उतना ही अधिक मिल जाएगी.

एसबीआई ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. बैंक ने अपने आधिकारिक हैंडल के ट्वीट में कहा कि एसबीआई होम लोन के साथ अपने सपनों का घर पाएं. 18 साल से लेकर 70 साल उम्र तक के लोग लोन ले सकते हैं. एसबीआई के नियमित होम लोन में फ्लेक्सीपे, एनआरआई होम लोन, गैर-वेतनभोगियों को लोन, डिफरेंशियल ऑफरिंग, प्रिविलेज, शौर्य और अपना घर शामिल हैं.

ये हैं शर्तें
निवासी: भारतीय
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 70 वर्ष
लोन की समय सीमा: 30 साल

ये भी पढ़ें- ICICI Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! FD पर ब्याज दरों में किया इजाफा, आपको होगा बड़ा फायदा

नई ब्याज दरें
भारतीय स्टेट बैंक 6.65 फीसदी वार्षि​क दर से होम लोन दे रहा है.

ये हैं फायदे
होम लोन हर ग्राहक की जरूरत के अनुरूप है. इसके कई फायदे हैं
>> कम ब्याज दर
>> कम प्रोसेसिंग फीस
>> कोई इनडायरेक्ट फीस नहीं
>> कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं
>> कोई​ छिपा हुआ चार्ज नहीं
>> 30 साल तक की चुका सकते हैं लोन
>> ओवरड्राफ्ट के रूप में भी मिल रहा है होम लोन
>> महिला होम बायर्स के लिए ब्याज दर और होगी कम

Tags: Business news in hindi, SBI loan, Taking a home loan



image Source

Enable Notifications OK No thanks