​एसबीआई करने जा रहा है इन पदों पर भर्ती, ये कर सकते हैं आवेदन


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसरों के पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑफिसियल साइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई भर्ती महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तारीख – 4 मार्च 2022.
  • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख – 31 मार्च 2022.

एसबीआई भर्ती रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4 पदों को भरा जाएगा.

एसबीआई भर्ती आयु सीमा
जो अभ्यर्थी मुख्य सूचना अधिकारी और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 55 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 45 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

एसबीआई भर्ती आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडबल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

एसबीआई भर्ती इस प्रकार करें आवेदन

  • चरण 1- एसबीआई की आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाएं.
  • चरण 2- अब करियर में जाएं.
  • चरण 3- वर्तमान रिक्ति पर क्लिक करें.
  • चरण 4- विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों की संविदा के आधार पर भर्ती के लिंक पर जाएं.
  • चरण 5- अब मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • चरण 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • चरण 7- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

​असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, इस प्रकार करें डाउनलोड

​दिल्ली विश्वविद्यालय के इस कॉलेज में निकली है नॉन टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks