दिल्ली: राजधानी में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और जिम, नाइट कर्फ्यू का समय भी घटेगा


एएनआई, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Fri, 04 Feb 2022 12:39 PM IST

सार

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला राजधानी में कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए लिया गया है।

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली में कोरोना महामारी की पांचवीं लहर के चलते बंद किए गए स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और जिम खुल जाएंगे। वहीं रात्रि कर्फ्यू की समयसीमा भी एक घंटे कम की जाएगी। यह फैसला शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया है। 

हालांकि इस बात का अभी औपचारिक रूप से एलान नहीं किया गया है लेकिन डीडीएमए की बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से खबर है कि लंबे समय से दिल्ली के शिक्षण संस्थान और जिम से जुड़े लोग जो मांग कर रहे थे वह पूरी होगी। राजधानी में शिक्षण संस्थान व जिम आदि भी खोले जाएंगे।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला राजधानी में कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए लिया गया है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks