सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का गुस्सा देख छलका विशाल का दर्द- मुझसे सवाल क्यों? मेरी क्या गलती?


टीवी ऐक्टर और एक्स-बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट विशाल कोटियन (Vishal Kotian) ने हाल ही एक ऐसा गाना रिलीज कर दिया, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) कभी भी रिलीज नहीं होने देना चाहते थे। इसके लिए विशाल कोटियन को सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सीधे तौर पर तो कुछ भी नहीं कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर वह विशाल कोटियन और उनके ‘जीना जरूरी है’ (Jeena Zaroori Hai) गाने के खिलाफ किए गए ट्वीट्स को सपॉर्ट करती नजर आईं। अब इस पर विशाल कोटियन का रिऐक्शन आया है।

विशाल कोटियन बोले- जो मेरा काम है, उस पर सवाल क्यों?
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जब विशाल कोटियन से इस गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझ पर उस चीज को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं जो मेरा काम है, मेरी ड्यूटी है और मेरी रोजी-रोटी है। एक ऐक्टर होने के नाते मैं पहले स्क्रिप्ट देखता हूं। स्क्रिप्ट पसंद आती है तो मैं प्रॉजेक्ट साइन करता हूं। उस प्रॉजेक्ट को पूरा करके मैं उसे प्रमोट भी करता हूं जोकि एक ऐक्टर होने के नाते मेरा काम है। मैं अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे करता हूं और फैंस को एंटरटेन करता हूं। तो फिर मुझ पर किसी ऐसी चीज के लिए क्यों सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसमें मेरी कोई गलती नहीं है?’

Jeena Zaroori Hai Song Out: सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना देख भर आएगा दिल, लेकिन विशाल पर भड़के फैंस
‘गाना रिलीज करना या न करना मेरा फैसला नहीं’
विशाल कोटियन ने आगे कहा, ‘एक आर्टिस्ट की उसके द्वारा बनाए गए गाने की चॉइस के बारे में आलोचना करना कितना गलत है। खासकर तब, जब उसमें दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला जैसा ऐक्टर हो, जो मेरे साथ-साथ हर किसी का चहेता है। गाना रिलीज करना या मेकर्स को किसे कास्ट करना चाहिए और किसे नहीं कास्ट करना मेरे हाथ में नहीं है। यह मेकर्स का फैसला है कि वो कब, कहां और किसके साथ गाना रिलीज करेंगे। एक ऐक्टर और एक मेकर के बीच काफी फर्क होता है। और ऐक्टर होने के नाते मैं बस अपना काम पूरा कर रहा था। उन ऐक्टर्स पर सवाल उठाना या उन्हें दोष देना गलत है, जिनकी कोई गलती नहीं है। समय आ गया है कि लोग इस अंतर को समझें और बिना वजह किसी आर्टिस्ट की प्रतिष्ठा को खराब करना बंद करें।’

पढ़ें: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की फैमिली ने क्यों जारी किया बयान? जानें पूरा मामला

सिद्धार्थ कभी नहीं चाहते थे गाना हो रिलीज, शूट से नहीं थे खुश
विशाल कोटियन ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। इस सीजन के एक एपिसोड में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए खुलासा किया था कि दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो साथ में किया था। विशाल ने बताया था कि यह म्यूजिक वीडिययो ‘बिग बॉस 13’ से 3 साल पहले शूट किया गया था। ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे और उन्होंने वह सीजन जीता था। विशाल ने बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला इस गाने के शूट से खुश नहीं थे और इसलिए यह गाना पूरा नहीं हो सका था। सिद्धार्थ शुक्ला नहीं चाहते थे कि वह गाना रिलीज हो। सिद्धार्थ (Sidharth Shukla death reason) की सितंबर 2021 में हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी।

सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने जारी किया था स्टेटमेंट
उसी शो में विशाल कोटियन ने कहा था कि वह सिद्धार्थ के साथ उस गाने को पूरा करेंगे और फिर रिलीज करेंगे। चूंकि सिद्धार्थ नहीं चाहते थे कि गाना रिलीज हो, इसलिए उनके परिवार (Sidharth Shukla family) ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर दिया। इसमें कहा गया था कि उनकी मर्जी के बिना सिद्धार्थ से जुड़ी कोई भी चीज या प्रॉजेक्ट रिलीज न किया जाए। लेकिन विशाल कोटियन ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपना गाना ‘जीना जरूरी है’ रिलीज कर ही दिया।

image Source

Enable Notifications OK No thanks