अलर्ट: आज ही निपटाएं बैंक से जुड़े काम, अप्रैल में 15 दिन रहेगा अवकाश, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 31 Mar 2022 09:11 AM IST

सार

Bank Closed For 15 Days In April 2022: एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। लेकिन अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो फिर घर से निकलने से पहले आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं। क्योंकि अप्रैल में पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। 

ख़बर सुनें

कल यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। लेकिन उससे पहले अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो फिर उन्हें आज ही निपटा लें, क्योंकि इस महीने पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। 

राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश
15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे। ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट 

दिन कारण स्थान
1 अप्रैल बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग सभी जगह
2 अप्रैल गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष  बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
3 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
4 अप्रैल सरिहुल रांची
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन हैदराबाद
9 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार सभी जगह
10 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर
16 अप्रैल बोहाग बिहू गुवाहाटी
17 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
21 अप्रैल गड़िया पूजा अगरतला
23 अप्रैल महीने का चौथा शनिवार सभी जगह
24 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
29 अप्रैल शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा जम्मू और श्रीनगर

विस्तार

कल यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। लेकिन उससे पहले अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो फिर उन्हें आज ही निपटा लें, क्योंकि इस महीने पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल महीने में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। 

राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश

15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे। ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है।

अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट 

दिन कारण स्थान
1 अप्रैल बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग सभी जगह
2 अप्रैल गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष  बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर
3 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
4 अप्रैल सरिहुल रांची
5 अप्रैल बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन हैदराबाद
9 अप्रैल महीने का दूसरा शनिवार सभी जगह
10 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर
15 अप्रैल गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू जयपुर, जम्मू,श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों पर
16 अप्रैल बोहाग बिहू गुवाहाटी
17 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
21 अप्रैल गड़िया पूजा अगरतला
23 अप्रैल महीने का चौथा शनिवार सभी जगह
24 अप्रैल रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
29 अप्रैल शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा जम्मू और श्रीनगर



Source link

Enable Notifications OK No thanks