Shaheed Diwas: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी पहुंचे राजघाट, महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 30 Jan 2022 11:17 AM IST

सार

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। 30 जनवरी 1948 में महात्मा गांधी की नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुबह 11 बजे पीएम मोदी ने भी राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

पीएम मोदी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दी। वहीं श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज शहीद दिवस पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने वीरतापूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी हमेशा याद की जाएगी। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

image Source

Enable Notifications OK No thanks