Share Market Opening: वैश्विक बाजारों में उठापटक के बावजूद भारतीय बाजार मजबूत, दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले


ख़बर सुनें

ग्लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार  को मजबूती के साथ खुलने में कामयाब हुए हैं। भारतीय शेयर बाजार (share market) में अच्छी ओपनिंग देखने को मिली है और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले।

बुधवार को सेंसेक्स 282.28 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 53416.63 पर खुला है। वहीं निफ्टी 50  भी 61.30 अंक  (0.39) फीसदी की तेजी के साथ इंडेक्स 15872.20 के लेवल पर खुला है। बुधवार को बाजार में 790 शेयरों में खरीदारी का माहौल दिख रहा है जबकि 367 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले 30 मई के बाद पहली बार मंगलवार (5 जुलाई) को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बाजार में 1300 करोड़ रुपये के शेयरों की बंपर खरीदारी की थी। माना जा रहा है कि इसका फायदा बाजार को मिल रहा है। भविष्य में इसके और मजबूत होने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। 
 

विस्तार

ग्लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार  को मजबूती के साथ खुलने में कामयाब हुए हैं। भारतीय शेयर बाजार (share market) में अच्छी ओपनिंग देखने को मिली है और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले।

बुधवार को सेंसेक्स 282.28 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 53416.63 पर खुला है। वहीं निफ्टी 50  भी 61.30 अंक  (0.39) फीसदी की तेजी के साथ इंडेक्स 15872.20 के लेवल पर खुला है। बुधवार को बाजार में 790 शेयरों में खरीदारी का माहौल दिख रहा है जबकि 367 शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले 30 मई के बाद पहली बार मंगलवार (5 जुलाई) को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बाजार में 1300 करोड़ रुपये के शेयरों की बंपर खरीदारी की थी। माना जा रहा है कि इसका फायदा बाजार को मिल रहा है। भविष्य में इसके और मजबूत होने की उम्मीद एक बार फिर से जगी है। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks