Share Market Today : ‘मायावी’ शेयर बाजार में सुबह आई भयंकर गिरावट, लेकिन क्लोजिंग दी हरे रंग में


नई दिल्ली. Stock Market Today: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उठापटक देखने को मिली. सेंसेक्स 57,799 पर खुला और 800 अंकों का गोता लगाकर बंद होते-होते 800 अंकों से ज्यादा की रिकवरी कर गया. कुछ ऐसा ही निफ्टी 50 (Nifty 50) में भी देखने को मिला. जितना सुबह गिरा, लगभग शाम तक उतना ही चढ़ भी गया. आज का बाजार किसी सांसें थाम देने वाले रोमांचक क्रिकेट मैच से कम नहीं था.

आज निफ्टी 53.20 अंक यानी 0.31 प्रतिशत उछाल के साथ 17266.80 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 187.39 अंकों यानी 0.33 प्रतिशत बढ़त के साथ 57808.58 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी (Nifty Bank) 38028.40 पर बंद हुआ. इसमें 32.95 अंकों मतलब 0.09% का उछाल आया.

ये भी पढ़ें – Cryptocurrency prices today: शिबा इनु में जबरदस्त उछाल, हफ्तेभर में 53% से ज्यादा का रिटर्न

अलग-अलग सेक्टर्स की बात करें तो मेटल और पीएसयू बैंक्स में सबसे ज्यादा क्रमश: 0.80% और 0.82% की बढ़त देखने को मिली. एनर्जी, रियलिटी और आईटी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए. इनमें क्रमश: 1.31%, 0.84%, और 0.29% की गिरावट रिकॉर्ड हुई.

Share Market में रोमांच का चरम
BSE सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 57,905 पर ट्रेड कर रहा था. इसके बाद 11 बजे 57,058 पर आ गया. मतलब 2 घंटे से भी कम में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ गई. यहीं से इंडेक्स ने रिकवरी शुरू की और अगले 2 घंटों के अंदर लगभग 12:45 बजे तक फिर से 57,820 का स्तर छू लिया. मतलब लगभग 800 अंकों का जम्प 2 घंटे से भी कम समय में लगा दिया. इसके बाद भी इसी तरह की वोलैटिलिटी जारी रही.

क्रिप्टो : निवेश का यह तरीका है फायदेमंद, कुछ सालों में बना सकता है करोड़पति

निफ्टी 50 के टॉप 5 गेनर

1. Tata Steel : क्लोजिंग प्राइस 1,219.60, उछाल 3.09%
2. Divis Labs : क्लोजिंग प्राइस 4,277.55, उछाल 1.81%
3. Bajaj Finance : क्लोजिंग प्राइस 7,055.00, उछाल 1.79%
4. Bajaj Finserv : क्लोजिंग प्राइस 15,989.15, उछाल 1.77%
5. Reliance : क्लोजिंग प्राइस 2,356.05, उछाल 1.68%

निफ्टी 50 के टॉप 5 लूजर

1. ONGC : क्लोजिंग प्राइस 166.95, गिरावट -2.99%
2. Power Grid Corp : क्लोजिंग प्राइस 210.05, गिरावट -1.68%
3. IOC : क्लोजिंग प्राइस 121.35, गिरावट -1.26%
4. SBI Life Insura : क्लोजिंग प्राइस 1,131.15, गिरावट -1.12%
5. TATA Consumer Products : क्लोजिंग प्राइस 697.10, गिरावट -1.09%

Tags: BSE Sensex, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks