Share Market Today : बाजार पर Bears की पकड़, बैंकों में बिकवाली तो मेटल हुआ मजबूत


Stock Market Today: गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार कल की ही तरह लाल निशान पर बंद हुआ. आज निफ्टी 50 (Nifty 50) 22.90 अंकों यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17222.80 के स्तर पर बंद हुई तो सेंसेक्स (BSE Sensex Today) 89.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57595.68 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट बैंकों में देखी गई. निफ्टी बैंक आज (Nifty Bank) 620.25 अंकों यानी 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35527.10 पर बंद हुआ.

सेक्टर्स की बात करें तो मेटल सेक्टर में कल की तरह ही हरियाली देखी गई. यह -% वृद्धि के साथ बंद हुआ है. निफ्टी IT में –% की तेजी देखी गई. गिरने वाले तीन बड़े सेक्टर्स में बैंक, फाइनेंस और ऑटो शामिल रहे. ये क्रमश: 1.04%, 0.88%, और 0.55% गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी50 का एडवांस-डिक्लाइ रेश्यो 23/27 रहा, मतलब 23 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 27 शेयर्स ने कारोबार बंद होते समय लाल निशान पर खड़े थे. एक शेयर ऐसा भी रहा, जिसमें कोई परिवर्तन नहीं देखा गया.

ये भी पढ़ें – Ruchi Soya FPO : क्‍या आपको लगाना चाहिए इसमें पैसा, जानिए क्‍या है एनालिस्‍ट्स की राय

क्या मतलब है इंडिया विक्स के गिरने का
आज इंडिया विक्स यानी डर का मीटर थोड़ा शांत हुआ है. यह कल के मुकाबले 3.30% कमजोर होकर 23.93 पर आ गया है. पक्का नहीं है, मगर इंडिया विक्स का शांत होना बाजार की बढ़त की तरफ इशारा करता है. इसलिए संभव है कि कल के दिन बाजार आज के मुकाबले ऊपर खुले. हालांकि बाजार की ओपनिंग और क्लोजिंग के लिए बहुत बाहरी फैक्टर भी काम करते हैं, जैसे कि दुनिया भर के शेयर बाजार और जिओ-पॉलिटिकल परिस्थितियां.

Nifty50 के सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर
डॉ. रेडी लैब्स – 4.72 %
कोल इंडिया – 2.19 %
अल्ट्राटेक – 1.77 %
हिंडाल्को – 1.72 %
JSW स्टील – 1.5 %

Nifty50 के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
कोटक बैंक – 3.1 %
टाइटन – 2.6 %
HDFC बैंक – 2.46 %
ICICI बैंक – 1.96 %
HDFC – 1.66 %

Tags: Bank stocks, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks