‘चोरों’ की तरह फिल्म देखने पहुंचे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स


Shilpa Shetty husband Raj Kundra came to watch the film like a thieves users are making hilarious co- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI
राज कुंद्रा

Highlights

  • लंबे समय बाद राज कुंद्रा इस तरह आए नजर
  • करीब दो महीने जेल में बंद रहने के बाद राज कुंद्रा को जमानत मिली थी
  • अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गए थे जेल

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर ट्रोल करने वालों के निशाने पर हैं। एक वीडियो सामने आया जिसमें वो सिर से लेकर कमर तक कवर किए हुए जैकेट पहने दिखे। फिल्मों में जिस तरह चोरी-डकैती करने के लिए जाते हैं, ठीक वैसे ही कपड़े पहनकर राज कुंद्रा फिल्म देखने पहुंचे। बस फिर क्या, इस बात को लेकर यूजर्स जमकर कमेंट्स करना शुरू कर दिए।

पोर्न केस में फंसने के बाद राज कुंद्रा लंबे समय बाद दिखे। उनकी ऐसी एंट्री देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं। इसलिए तो उनके मजेदार कमेंट गुदगुदा रहे हैं। हालांकि, कमेंट के जरिए लोग उनके केस की बात भी कर रहे हैं। देखिए क्या लिख रहे हैं-

Shilpa Shetty husband Raj Kundra came to watch the film like a thieves users are making hilarious co

Image Source : VIRAL BHAYANI

राज कुंद्रा वाली पोस्ट पर कमेंट

यूजर्स कुछ इस तरह के कमेंट्स कर रहे हैं- Ye to muh dikhane ke layak nahi raha, Asie kaam karte hi q ho jo muh chupna pade, Kaam esa karega to muh to chupana hi (ये तो मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा, ऐसे काम करते ही क्यों हो…., काम ऐसा करेगा तो मुंह छिपाना ही पड़ेगा…।)

बता दें, जुलाई 2021 मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पोर्नग्राफी केस में हिरासत में लिया था। राज कुंद्रा बीते डेढ़ साल में करीब 100 से ज्यादा अश्लील फिल्में बना चुके थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद उनको हिरासत लिया गया था। इस मामले में करीब दो महीने जेल में बंद रहने के बाद राज कुंद्रा को जमानत मिली थी।



image Source

Enable Notifications OK No thanks