जेब पर झटका: एचयूएल ने साबुन और डिटर्जेंट के दामों में किया इजाफा, जानिए कितने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Thu, 17 Mar 2022 08:51 PM IST

सार

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने एक बार फिर डिटर्जेंट और साबुन की कीमतें बढ़ा दी हैं। इन उत्पादों की कीमत में अधिकतम 17 प्रतिशत तक हुई है। एचयूएल ने पिछले 6 महीने में हर माह अपने उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की है।

ख़बर सुनें

दिनों-दिन बढ़ती महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा खाद्य पदार्थों की कीमतो में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अब आम आदमी की जेब को एक और झटका लगा है। फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कपंनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने एक बार फिर डिटर्जेंट और साबुन की कीमतें बढ़ा दी हैं। इन उत्पादों की कीमत में अधिकतम 17 प्रतिशत तक हुई है। एचयूएल ने पिछले 6 महीने में हर माह अपने उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की है। इस काल में कीमतें लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। 

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि कीमतों में जो बढ़ोतरी की जा रही है उसका कारण कच्चे माल की कीमतों का बढ़ जाना है। कच्चे माल की कीमतों में उछाल आने से लागत में तेज बढ़ोतरी हो गई है। 

चाय और कॉफी पर भी बढ़े थे दाम

इससे पहले इसी हफ्ते में अपने कई उत्पादों के दाम बढाए हैं। 14 मार्च को एचयूएल ने चाय और कॉफी के उत्पादों की कीमतों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। इसमें ब्रू कॉफी की कीमत में 3 से 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। साथ ही इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम में 7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई थी। ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में भी 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। ताजमहल चाय की कीमत में 3.7 प्रतिशत से लेकर 5.8 प्रतिशत तक की बढ़त की गई है। ब्रुक बॉन्ड की सभी तरह की चाय की कीमत 1.5 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। 14 मार्च को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा था कि बढ़ती लागत के कारण कीमतें बढ़ाई गई हैं। 

मैगी के दामों में भी हुई बढ़ोतरी

 वहीं मैगी के शौकीनों को भी नेस्ले इंडिया ने झटका दिया है। मैगी कीमतों में 16 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। अब 70 ग्राम वाला मैगी का पैकेट 12 की जगह 14 रुपये का मिलेगा। 

पहले भी एचयूएल ने बढाए हैं दाम

 2021 सितबंर से ही ये कंपनी अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। फरवरी 2022 में लक्स रेक्सोना, पॉन्ड्स, सर्फ एक्सेल, विमबार की कीमतों में 3 से 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ था। जनवरी 2022 में व्हील डिटर्जेंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। नवंबर 2021 में व्हील डिटर्जेंट, रिन बार और लक्स साबुन मल्टीपैक महंगे किये गये थे। सितंबर में भी व्हील डिटर्जेंट, रिन डिटर्जेंट, सर्फ एक्सेल और लक्स साबुन मल्टीपैक की कीमतें बढ़ी थीं।

विस्तार

दिनों-दिन बढ़ती महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ दी है। पेट्रोलियम पदार्थों के अलावा खाद्य पदार्थों की कीमतो में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अब आम आदमी की जेब को एक और झटका लगा है। फास्ट मूविंग कंज़्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कपंनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने एक बार फिर डिटर्जेंट और साबुन की कीमतें बढ़ा दी हैं। इन उत्पादों की कीमत में अधिकतम 17 प्रतिशत तक हुई है। एचयूएल ने पिछले 6 महीने में हर माह अपने उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की है। इस काल में कीमतें लगभग 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। 

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि कीमतों में जो बढ़ोतरी की जा रही है उसका कारण कच्चे माल की कीमतों का बढ़ जाना है। कच्चे माल की कीमतों में उछाल आने से लागत में तेज बढ़ोतरी हो गई है। 

चाय और कॉफी पर भी बढ़े थे दाम

इससे पहले इसी हफ्ते में अपने कई उत्पादों के दाम बढाए हैं। 14 मार्च को एचयूएल ने चाय और कॉफी के उत्पादों की कीमतों में 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। इसमें ब्रू कॉफी की कीमत में 3 से 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। साथ ही इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम में 7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई थी। ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत में भी 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। ताजमहल चाय की कीमत में 3.7 प्रतिशत से लेकर 5.8 प्रतिशत तक की बढ़त की गई है। ब्रुक बॉन्ड की सभी तरह की चाय की कीमत 1.5 प्रतिशत से लेकर 14 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। 14 मार्च को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा था कि बढ़ती लागत के कारण कीमतें बढ़ाई गई हैं। 

मैगी के दामों में भी हुई बढ़ोतरी

 वहीं मैगी के शौकीनों को भी नेस्ले इंडिया ने झटका दिया है। मैगी कीमतों में 16 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। अब 70 ग्राम वाला मैगी का पैकेट 12 की जगह 14 रुपये का मिलेगा। 

पहले भी एचयूएल ने बढाए हैं दाम

 2021 सितबंर से ही ये कंपनी अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। फरवरी 2022 में लक्स रेक्सोना, पॉन्ड्स, सर्फ एक्सेल, विमबार की कीमतों में 3 से 10 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ था। जनवरी 2022 में व्हील डिटर्जेंट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। नवंबर 2021 में व्हील डिटर्जेंट, रिन बार और लक्स साबुन मल्टीपैक महंगे किये गये थे। सितंबर में भी व्हील डिटर्जेंट, रिन डिटर्जेंट, सर्फ एक्सेल और लक्स साबुन मल्टीपैक की कीमतें बढ़ी थीं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks