खरीदारों को झटका! करीब 7,000 रुपये महंगे हुए ये पॉपुलर स्कूटर, देखें नई प्राइस लिस्ट


नई दिल्ली. देश में कुछ ही महीनों को भीतर कई कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने कीमत में बढ़ोतरी की है. अब Piaggio कीमत बढ़ोतरी करने वाली उन कंपनियों में शामिल हो गई है. कंपनी ने अपने पॉपुलर Aprilia स्कूटर महंगे कर दिए हैं. खबर है कि अप्रिलिया अगले कुछ हफ्तों में अपनी बाइक रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है.

खास बात यह है कि अप्रिलिया स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी अन्य टू-व्हीलर निर्माताओं के मुकाबले ज्यादा की गई है. यह संभव है, क्योंकि कंपनी ने अन्य ब्रांडों के उलट काफी समय बाद मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

ये भी पढ़ें- Nexon EV Max की ये 5 खूबियां बनाती हैं इसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, देखें डिटेल्स

इतने महंगे हुए स्कूटर
भारत में अप्रिलिया स्कूटर्स की रेंज 125 cc से 160 cc कैटेगरी के बीच है. इसनी कीमतों की बात करें तो सभी स्कूटरो पर करीब 6,728 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. एंट्री-लेवल अप्रिलिया स्टॉर्म डिस्क की कीमत अब ₹1,06,331 होगी, जबकि अप्रिलिया SR RST 125 की नई कीमत ₹1,15,877 है, जो ₹6,428 ज्यादा है. अप्रिलिया एसआर आरएसटी 160 की कीमत अब ₹1,25,895 से शुरू होती है.

जानें स्कूटरों की नई कीमत
कंपनी देश में SXR रेंज भी बेचती है, जो शहरी ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अप्रिलिया एसएक्सआर 125 की नई कीमत ₹1,27,206 से शुरू होती है, जो कि पिछली कीमत से ₹6,549 ज्यादा है. अप्रिलिया एसआर आरएसटी कार्बन 6,577 रुपये महंगा हो गया है और अब इसकी कीमत 1,28,406 रुपये है. स्कूटर का स्पेशल वेरिएंट मॉडल अप्रिलिया एसआर आरएसटी रेस अब ₹1,35,147 पर बिकता है, जो ₹6,657 ज्यादा है. SXR 160 की कीमत अब ₹1,38,483 है, जो पिछले मॉडल की तुलना में ₹6,728 ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने जा रहीं ये इलेक्ट्रिक कारें, एक बार चार्ज करने पर चलेंगी 700 km

ये हैं स्कूटर के कंपीटीटर्स
भारत में अप्रिलिया के स्पोर्टी स्कूटरों के कुछ प्रमुख कंपीटीटर्स में टीवीएस एनटॉर्क 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, एवेनिस, यामाहा रेजेडआर और फासिनो, होंडा ग्राजिया और हीरो मेस्ट्रो एज शामिल हैं. इसके अलावा, हाई डिस्प्लेस मॉडल में Yamaha Eros 155 शामिल हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Scooter, Scooter

image Source

Enable Notifications OK No thanks