Bill Gates का चौंका देने वाला खुलासा, Microsoft नहीं बल्कि इस कंपनी का फोन करते हैं इस्तेमाल


क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates आखिर कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं? बता दें कि हाल ही में बिल गेट्स ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह कौन से फोन का इस्तेमाल करते हैं। फोन का नाम बहुत ही चौंका देने वाला है, आपको लग रहा होगा कि फोन का नाम iPhone होगा लेकिन ऐसा नहीं है बता दें कि बिल गेट्स फोल्डेबल फोन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये फोन Microsoft Surface Duo नहीं है।

हर किसी को यही लगता है कि जिस कंपनी के बिल गेट्स को-फाउंडर है फोन भी वो उसी कंपनी का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन लगता है कि बिल गेट्स का ऐसा सोचना नहीं है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Bill Gates Samsung Galaxy Z Fold 3 का इस्तेमाल करते हैं।

9To5Google की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि रेडिट आस्क मी एनीथिंग सेशल के दौरा बिल गेट्स ने इस बात की जानकारी दी है कि वह गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 का इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने कहा कि मेरे पास एंड्रॉयड गैलेक्सी जे़ड फोल्ड 3 है। बिल गेट्स ने आगे कहा कि इस स्क्रीन के साथ मुझे एक शानदार पोर्टेबल पीसी का अनुभव मिलता है, और कुछ नहीं।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि एक कारण ये भी हो सकता है कि Microsoft का सैमसंग के साथ पार्टनरशिप है, इससे पहले बिल गेट्स ये तो बता ही चुके थे कि वह आईफोन के बजाय एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस बार पहली बार उन्होंने डिवाइस के नाम का खुलासा किया है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 Price in India
इस सैमसंग मोबाइल फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये है। वहीं 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रुपये है।

Samsung Galaxy Z Fold 3 specifications

  • डिस्प्ले: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच की एचडी प्लस एमोलेड 2x डिस्प्ले है। अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच स्क्रीन मिलेगी।
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 5nm पर बेस्ट 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
  • कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर हैं, अल्ट्रा-वाइड, वाइड-एंगल और टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर कवर पर और 4 मेगापिक्सल लेंस अंदर की तरफ दिया गया है।
  • बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है।
  • सैमसंग गैलेक्सीजेडफोल्ड 3
  • G302064

Source link

Enable Notifications OK No thanks