Sirsa: कनाडा के नंबर से आढ़ती को कॉल कर मांगी 10 लाख की रंगदारी, खुद को बताया गोल्डी बराड़


ख़बर सुनें

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में आढ़ती को विदेश के नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कनाडा के नंबर से आई कॉल में उक्त व्यक्ति ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया है। रंगदारी नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मंगलवार को मामले की शिकायत डबवाली पुलिस को दी है।  

पीड़ित शाम लाल जिंदल ने बताया कि 25 जुलाई को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की है। यह राशि न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ कनाडा से बोल रहा है। उन्हें पहले व्हाट्सएप पर धमकी दी, फिर मेसेज भी लिखा।

उस व्यक्ति ने हरियाणवी भाषा में बोलते हुए कहा कि अगर रंगदारी नहीं दोगे तो आपके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की हैं। आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदीप कामरा ने भी चिंता प्रकट करते हुए सुरक्षा प्रदान करने व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी रंगदारी मांगने के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। 
 
व्हाट्सएप पर धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, उस नंबर की जांच करवाई जा रही है। साइबर सेल को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। पीड़ित आढ़ती की दुकान व घर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस गहनता से इस मामले में जांच कर रही है। – सत्यवान, थाना प्रभारी, डबवाली।

विस्तार

हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में आढ़ती को विदेश के नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। कनाडा के नंबर से आई कॉल में उक्त व्यक्ति ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया है। रंगदारी नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मंगलवार को मामले की शिकायत डबवाली पुलिस को दी है।  

पीड़ित शाम लाल जिंदल ने बताया कि 25 जुलाई को उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उससे 10 लाख रुपये की मांग की है। यह राशि न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। कॉल करने वाले ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ कनाडा से बोल रहा है। उन्हें पहले व्हाट्सएप पर धमकी दी, फिर मेसेज भी लिखा।

उस व्यक्ति ने हरियाणवी भाषा में बोलते हुए कहा कि अगर रंगदारी नहीं दोगे तो आपके बेटे को जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की हैं। आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदीप कामरा ने भी चिंता प्रकट करते हुए सुरक्षा प्रदान करने व कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी रंगदारी मांगने के पहले भी मामले सामने आ चुके हैं। 

 

व्हाट्सएप पर धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, उस नंबर की जांच करवाई जा रही है। साइबर सेल को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। पीड़ित आढ़ती की दुकान व घर के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस गहनता से इस मामले में जांच कर रही है। – सत्यवान, थाना प्रभारी, डबवाली।



Source link

Enable Notifications OK No thanks