SL vs AUS 2nd ODI Live Streaming: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे में कब और कहां भिड़ेंगे, यहां देखें लाइव टेलीकास्ट


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जून यानी गुरुवार को पालेकल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम से 2 विकेट से जीत दर्ज करके 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों में छह चौके और इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका दौरे की शुरुआत तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ हुई है. कंगारू टीम ने टी20 सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया था.

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?

    ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (16 जून) को खेला जाएगा.

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कहां खेला जाएगा?

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कैंडी के पालेकल स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कितने बजे से मैच खेला जाएगा?

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. टॉस दोपहर 2 बजे होगा.

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण (Sri Lanka vs Australia 2nd ODI Live Telecast) कहां देखें?

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ( Sony Sports Network) पर देख सकते हैं.

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ( AUS vs SL Live Streaming) कहां देखें?

  • ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प (Sony Liv App) पर देख सकते हैं.

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, माइकल स्वेपसन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिंश, कैमरन ग्रीन और मैथ्यू कुहनेमैन.

    SL vs AUS: दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे से आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर बाहर

    श्रीलंका: धनुष्का गुणतिलका, पथुम निसांका, कुसल मेडिंस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलांका, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, दुष्मांथा चामीरा, दुनिथ वेलालगे, महेश तीक्ष्णा, दिनेश चांदीमल, भानुका राजपक्षे, निरोशन डिकवेला, लाहिरू मधुष्नांका, रमेश मेडिंस, जेफ्री वांडेरसे, असिता फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, प्रमोद मधुसन, नुवान तुषारा.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

    FIRST PUBLISHED : June 16, 2022, 08:21 IST

    image Source

    Enable Notifications OK No thanks