छोटे कारोबारियों को होगा फायदा, धीरे-धीरे कई शहरों तक होगा ONDC का विस्तार


हाइलाइट्स

केंद्र सरकार ने एक नई तरह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है.
ओएनडीसी का उद्देश्य बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रभुत्व पर अंकुश लगाना है.
अप्रैल में शुरू हुआ था देश के 5 शहरों में ओएनडीसी का पायलट चरण

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी (ONDC) का पायलट चरण सफल रहने के बाद अब धीरे-धीरे इसका और शहरों तक विस्तार किया जाएगा.

ओएनडीसी का 5 शहरों में प्रायोगिक चरण चल रहा है और यह सफल रहा है. गोयल से पूछा गया कि क्या उनकी योजना इसका विस्तार अन्य शहरों तक करने की है? इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘बिलकुल है’’

ये भी पढ़ें- पीयूष गोयल का दावा- अगले 30 साल में 30 हजार अरब डॉलर की हो जाएगी भारत की इकोनॉमी

उन्होंने कहा, ‘‘ओएनडीसी का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा. इस तरह हम पता लगाएंगे कि इसका उपयोग करना कितना आसान है, डेटा एकत्रित करने के लिए हमें किस तरह की क्षमता की जरूरत है और पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन किस तरह करना है. इस दिशा में काम अभी चल ही रहा है.’’

अप्रैल में शुरू हुआ था देश के 5 शहरों में ओएनडीसी का पायलट चरण
ओएनडीसी को अप्रैल में 5 शहरों- दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, भोपाल, शिलॉन्ग और कोयंबटूर में शुरू किया गया था. गोयल ने कहा, ‘‘ओएनडीसी डिजिटल कॉमर्स दुनिया का प्रजांतत्रीकरण करना है. टेक्नोलॉजी को भारत के सुदूर कोनों तक पहुंचाने के लिए यह कई स्टार्टअप को जन्म दे सकता है.’

क्या है ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स
केंद्र सरकार ने एक नई तरह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. गत अप्रैल में देश के 5 शहरों में ओएनडीसी का पायलट चरण शुरू किया गया था. ओएनडीसी एक यूपीआई-प्रकार का प्रोटोकॉल है और इस पूरी कवायद का मकसद तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना, छोटे खुदरा विक्रेताओं की मदद करना और दिग्गज ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के वर्चस्व को कम करना है. यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी डीपीआईआईटी (DPIIT) की एक पहल है.

Tags: Ecommerce, Piyush goyal

image Source

Enable Notifications OK No thanks