SMVDSB Recruitment 2022: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने निकाली है वैकेंसी, जानें डिटेल्स



<p><strong>SMVDSB Recruitment 2022 :</strong> जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट सिक्यूरिटी ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर रिशेप्शनिस्ट, स्टोरकीपर, इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर, जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर, हेल्पर इलेक्ट्रिशियन और कुकिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती आमंत्रित किए गए हैं.&nbsp; उम्मीदवारों का चयन एक वर्ष के लिए किया जाएगी लेकिन यह अवधी&nbsp;प्रदर्शन के आधार पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है.<br /><br />श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 के अंतर्गत जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन मोड में 14 मई 2022 तक जमा कर सकते हैं. वहीं आवेदन फॉर्म उम्मीदवार SMVDSB की आधिकारिक वेबसाइट, maavaishnodevi.org पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों और पदों के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ आखिरी तारीख तक इस पते पर जमा कराना होगा- चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, SMVDSB, सेंट्रल ऑफिस, कटरा (जम्मू एवं कश्मीर)-182301.&nbsp;</p>
<p><strong>जानें वैकेंसी डिटेल्स और शैक्षणिक योग्यता&nbsp;</strong></p>
<ul>
<li>मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.</li>
<li>असिस्टेंट मैनेजर- ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया होना चाहिए. साथ ही कम से कम दो साल का अनुभव जरूरी है.</li>
<li>असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर- ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही रक्षा/पैरा मिलिट्री में कम से कम 6 साल सेवा दिया होना चाहिए.</li>
<li>जूनियर असिस्टेंट- ग्रेजुएशन के साथ तीन साल का अनुभव. कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग स्पीड.</li>
<li>डाटा एंट्री ऑपरेटर- ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा और कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग.</li>
<li>सीनियर रिसेप्शनिस्ट- ग्रेजुएट होने के साथ दो साल कार्य का अनुभव.</li>
<li>स्टोर कीपर- ग्रेजुएट के साथ स्टोर में दो साल कार्य का अनुभव.</li>
<li>इन्फोर्समेंट इंस्पेक्टर- ग्रेजुएट होने के साथ तीन साल का अनुभव.</li>
<li>जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर- ग्रेजुएट के साथ सैनिटाइजेशन/पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा और दो साल का अनुभव.</li>
<li>हेल्पर इलेक्ट्रिशियन- आठवीं पास होने के साथ कम से कम 8 साल का अनुभव.</li>
<li>कुकिंग असिस्टेंट- 10वीं पास होने के साथ कम से कम तीन साल का अनुभव.</li>
</ul>
<div class="gmail_default"><strong><a title="​​MP Board 10th 12th Result 2022: 10वीं क्लास में नैन्सी दुबे और सुचिता ने मारी बाजी, जानें 12वीं में किसने टॉप की परीक्षा" href="https://www.abplive.com/education/mp-board-10th-12th-toppers-click-here-to-know-more-2113025" target="_blank" rel="noopener">​​MP Board 10th 12th Result 2022: 10वीं क्लास में नैन्सी दुबे और सुचिता ने मारी बाजी, जानें 12वीं में किसने टॉप की परीक्षा</a></strong></div>
<div class="gmail_default">&nbsp;</div>
<div class="gmail_default"><strong><a title="​​Study Tips: नहीं भर सकते हैं कोचिंग की फीस! ये टिप्स अपनाकर करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता" href="https://www.abplive.com/education/tips-for-study-without-coaching-prepare-for-any-exam-by-adopting-these-tips-2112941" target="_blank" rel="noopener">​​Study Tips: नहीं भर सकते हैं कोचिंग की फीस! ये टिप्स अपनाकर करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता</a></strong></div>

Source link

Enable Notifications OK No thanks