सोशल मीडिया: अठावले ने थरूर को दिया अंग्रेजी का ज्ञान, ट्विटर पर लोग ले रहे मौज


एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 11 Feb 2022 03:06 AM IST

सार

केंद्रीय मंत्री ने थरूर के ट्वीट में गलती बताते हुए ट्विटर पर लिखा, प्रिय शशि थरूर, अनावश्यक बयानबाजी करने से आदमी गलती कर बैठता है। यह ‘बाइजट’ नहीं, बजट है।

ख़बर सुनें

अंग्रेजी शब्दावली के धनी और अप्रचलित शब्दों के इस्तेमाल के लिए पहचाने जाने वाले शशि थरूर की भाषा में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गलती निकाल दी।

इस बीच थरूर को अंग्रेजी का ज्ञान देने पर ट्विटर पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं। अठावले ने तिरुवनंतपुरम के सांसद की अंग्रेजी पर हमलावर होते हुए कहा कि जब कोई अनावश्यक दावे करता है, तो उससे जरूर गलती होती है।

केंद्रीय मंत्री ने थरूर के ट्वीट में गलती बताते हुए ट्विटर पर लिखा, प्रिय शशि थरूर, अनावश्यक बयानबाजी करने से आदमी गलती कर बैठता है। यह ‘बाइजट’ नहीं, बजट है। इसके अलावा यह ‘रिलाई’ नहीं रिप्लाई है। थरूर ने दरअसल बजट पर चर्चा के दौरान अठावले के उच्चारण को लेकर मजाक उड़ाया था।

विस्तार

अंग्रेजी शब्दावली के धनी और अप्रचलित शब्दों के इस्तेमाल के लिए पहचाने जाने वाले शशि थरूर की भाषा में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गलती निकाल दी।

इस बीच थरूर को अंग्रेजी का ज्ञान देने पर ट्विटर पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं। अठावले ने तिरुवनंतपुरम के सांसद की अंग्रेजी पर हमलावर होते हुए कहा कि जब कोई अनावश्यक दावे करता है, तो उससे जरूर गलती होती है।

केंद्रीय मंत्री ने थरूर के ट्वीट में गलती बताते हुए ट्विटर पर लिखा, प्रिय शशि थरूर, अनावश्यक बयानबाजी करने से आदमी गलती कर बैठता है। यह ‘बाइजट’ नहीं, बजट है। इसके अलावा यह ‘रिलाई’ नहीं रिप्लाई है। थरूर ने दरअसल बजट पर चर्चा के दौरान अठावले के उच्चारण को लेकर मजाक उड़ाया था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks