Sony घर बैठे देगा 4K एक्सपीरियंस, डिस्प्ले-साउंड क्वालिटी एकदम A1, खूबियां देख खरीदने का करेगा मन


Sony Bravia X75K Smart Tv सीरीज को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की इस लेटेस्ट सीरीज को चार डिस्प्ले साइज के साथ उतारा गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट टीवी सीरीज को कंपनी ने Sony X1 प्रोसेसर से पैक्ड किया है। इस लेटेस्ट Sony LED Tv में ग्राहकों को क्या-क्या खासियतें मिलेंगी और इन मॉडल्स की कीमतें कितनी तय की गई है, हम आज इस लेख में आपको इस बात की जानकारी देंगे।

Sony TV फीचर्स
इस लेटेस्ट Sony Tv सीरीज के जैसे कि हमने आपको बताया कि चार डिस्प्ले साइज वाले मॉडल्स उतारे गए हैं, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच। ये लेटेस्ट मॉडल्स 4K (3840 x 2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली एलईडी डिस्प्ले के साथ उतारे गए हैं जो एचडीआर 10 सपोर्ट करते हैं।

इन लेटेस्ट मॉडल्स में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Sony X1 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और ये गूगल टीवी (एंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड) पर काम करता है।

इस लेटेस्ट टीवी मॉडल में कंपनी ने 10 वॉट के दो फुल रेंज बेफल स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, ब्लूटूथ वर्जन 5, 2 यूएसबी पोर्ट्स, ऐपल एयरप्ले जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा ग्राहकों को वॉइस कमांड्स के लिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलेगा।

Sony Smart TV Price in India
43 इंच (KD-43X75K) वाले इस मॉडल की कीमत 55,990 रुपये, 50 इंच (KD-50X75K) वाले इस मॉडल की कीमत 66,990 रुपये तय की गई है। बता दें कि फिलहाल 55 इंच (KD-55X75K) और 65 इंच (KD-65X75K) वाले मॉडल की कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। उपलब्धता की बात करें तो इस लेटेस्ट सीरीज को ग्राहक सोनी सेंटर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकेंगे।

Source link

Enable Notifications OK No thanks