SpiceJet Axis Bank Voyage Card: स्पाइसजेट और एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, जानिए फीचर्स


नई दिल्ली. अगर आप हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक्सिस बैंक का स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज (SpiceJet Axis Bank Voyage) और स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक (SpiceJet Axis Bank Voyage Black) बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.

हाल ही में विमानन कंपनी स्पाइसजेट और प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने इन ‘को-ब्रांडेड’ क्रेडिट कार्ड्स को पेश किया है. यह कार्ड दो वैरिएंट्स- स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज और स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक में उपलब्ध है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें- CRED ऐप पर आया मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स का फीचर, पाएं एक लाख रुपये तक का कैशबैक

स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज कार्ड के फीचर्स-
>> ज्वाइनिंग बेनिफिट के रूप में कार्ड होल्डर को स्पाइसक्लब सिल्वर टियर मेंबरशिप दी जाती है.
>> इस कार्ड के जरिए स्पाइसजेट प्लेटफॉर्म पर प्रति 200 रुपये खर्च करने पर कार्ड होल्डर को 18 स्पाइक्लब प्वाइंट्स मिलते हैं. (4.5 फीसदी तक का फायदा)
>> इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन बिल पेमेंट, ऑनलाइन फुड और ऑनलाइन एंटरटेनमेंट कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रति 200 रुपये पर 6 स्पाइक्लब प्वाइंट्स पाएं. (3 फीसदी तक का फायदा)
>> इस कार्ड के जरिए फ्यूल, वॉलेट टॉप-अप, ईएमआई और कैश ट्रांजैक्शन को छोड़कर अन्य कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रति 200 रुपये पर 3 स्पाइक्लब प्वाइंट्स पाएं. (1.5 फीसदी तक का फायदा)
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 750 रुपये है.
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 750 रुपये है.

ये भी पढ़ें- CSK ICICI Bank Credit Card: चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों के लिए मिलेगा कॉम्प्लिमेंट्री टिकट, जानें कार्ड के और फीचर्स

स्पाइसजेट एक्सिस बैंक वॉयेज ब्लैक कार्ड के फीचर्स-
>> ज्वाइनिंग बेनिफिट के रूप में कार्ड होल्डर को स्पाइसक्लब गोल्ड टियर मेंबरशिप दी जाती है.
>> स्पाइसजेट प्लेटफॉर्म पर प्रति 200 रुपये खर्च करने पर कार्ड होल्डर को 28 स्पाइक्लब प्वाइंट्स मिलते हैं. (7 फीसदी तक का फायदा)
>> इस कार्ड के जरिए ऑनलाइन बिल पेमेंट, ऑनलाइन फुड और ऑनलाइन एंटरटेनमेंट कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रति 200 रुपये पर 12 स्पाइक्लब प्वाइंट्स पाएं. (6 फीसदी तक का फायदा)
>> इस कार्ड के जरिए फ्यूल, वॉलेट टॉप-अप, ईएमआई और कैश ट्रांजैक्शन को छोड़कर अन्य कैटेगरी पर खर्च किए गए प्रति 200 रुपये पर 6 स्पाइक्लब प्वाइंट्स पाएं. (3 फीसदी तक का फायदा)
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 2000 रुपये है.
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 2000 रुपये है.

Tags: Axis bank, Cashback Offers, Credit card, Spicejet

image Source

Enable Notifications OK No thanks