SRH vs KKR: कोलकाता ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला, आंद्रे रसेल के आगे सनराइजर्स ने घुटने टेके


सार

आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की जीत दर्ज की और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। 

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की जीत दर्ज की और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। कोलकाता ने 177 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हैदराबाद की टीम को 123 के स्कोर पर ही रोक दिया। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके। 

कोलकाता के 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत काफी कमजोर रही। टीम ने छठे ओवर में 30 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन का विकेट गंवा दिया। विलियमसन 17 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया। 


रसेल ने विलियमसन को किया बोल्ड (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

राहुल त्रिपाठी भी धीमी बल्लेबाजी करने के बाद 12 गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें टिम सउदी ने अपनी गेंद पर खुद कैच किया। दूसरी छोर पर हालांकि अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाए लेकिन वह भी 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।


अभिषेक शर्मा अर्धशतक से चूके (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

निकोलस पूरन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और दो रन बनाकर चलते बने। एडेन मार्कराम ने कुछ तेज तर्रार शॉट खेले लेकिन वह भी 25 गेंदों में 32 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्कराम के आउट होने के बाद हैदराबाद का कोई भी विकेट ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और आउट होते गया।


उमेश की गेंद पर बोल्ड हुए मार्कराम (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने हालांकि टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया लेकिन जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई और मैच गंवा बैठी। 


रसेल को मिले तीन विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। उमरान मलिक ने हालांकि अपने पहले ओवर में दोनों खिलाड़ियों को शशांक सिंह के हाथों कैच कराकर कोलकाता को करारा झटका दिया। उन्होंने आठवें ओवर में सबसे पहले नितीश राणा (26) और फिर अजिंक्य रहाणे (28) को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान श्रेयस अय्यर (15) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उन्हें भी उमरान ने अपने दूसरे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 


उमरान ने एक ओवर में लिए दो विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

रिंकू सिंह भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और पांच रन बनाकर नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वह तय समय में रिव्यू नहीं ले पाए और अंपायर का आउट का फैसला मानकर उन्हें वापस जाना पड़ा। इस वाकये की वजह से मैच थोड़ी देर तक रुका भी रहा। 


रिंकू सिंह के आउट पर हुआ विवाद (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

कोलकाता की टीम 29 रन के अंदर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने मिलकर टीम को इन झटकों से उबारा और छठे विकेट के लिए 63 रनों की मजबूत साझेदारी की और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। बिलिंग्स 19वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रसेल ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और 28 गेंदों में 49 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे।  

रसेल ने आखिरी ओवर में जड़े तीन छक्के (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

विस्तार

आईपीएल 2022 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रेयस अय्यर की अगुआई में कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ 54 रन की जीत दर्ज की और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। कोलकाता ने 177 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हैदराबाद की टीम को 123 के स्कोर पर ही रोक दिया। कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए और तीन विकेट भी झटके। 

कोलकाता के 178 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत काफी कमजोर रही। टीम ने छठे ओवर में 30 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन का विकेट गंवा दिया। विलियमसन 17 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आंद्रे रसेल ने बोल्ड कर हैदराबाद को पहला झटका दिया। 



रसेल ने विलियमसन को किया बोल्ड (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

राहुल त्रिपाठी भी धीमी बल्लेबाजी करने के बाद 12 गेंदों में नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें टिम सउदी ने अपनी गेंद पर खुद कैच किया। दूसरी छोर पर हालांकि अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाए लेकिन वह भी 28 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए।



अभिषेक शर्मा अर्धशतक से चूके (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

निकोलस पूरन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और दो रन बनाकर चलते बने। एडेन मार्कराम ने कुछ तेज तर्रार शॉट खेले लेकिन वह भी 25 गेंदों में 32 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। मार्कराम के आउट होने के बाद हैदराबाद का कोई भी विकेट ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और आउट होते गया।



उमेश की गेंद पर बोल्ड हुए मार्कराम (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने हालांकि टीम को ऑलआउट होने से बचा लिया लेकिन जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 123 रन ही बना पाई और मैच गंवा बैठी। 



रसेल को मिले तीन विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में वेंकटेश अय्यर सात रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। उमरान मलिक ने हालांकि अपने पहले ओवर में दोनों खिलाड़ियों को शशांक सिंह के हाथों कैच कराकर कोलकाता को करारा झटका दिया। उन्होंने आठवें ओवर में सबसे पहले नितीश राणा (26) और फिर अजिंक्य रहाणे (28) को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान श्रेयस अय्यर (15) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उन्हें भी उमरान ने अपने दूसरे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 



उमरान ने एक ओवर में लिए दो विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

रिंकू सिंह भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और पांच रन बनाकर नटराजन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वह तय समय में रिव्यू नहीं ले पाए और अंपायर का आउट का फैसला मानकर उन्हें वापस जाना पड़ा। इस वाकये की वजह से मैच थोड़ी देर तक रुका भी रहा। 



रिंकू सिंह के आउट पर हुआ विवाद (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

कोलकाता की टीम 29 रन के अंदर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स ने मिलकर टीम को इन झटकों से उबारा और छठे विकेट के लिए 63 रनों की मजबूत साझेदारी की और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। बिलिंग्स 19वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रसेल ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए और 28 गेंदों में 49 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे।  

रसेल ने आखिरी ओवर में जड़े तीन छक्के (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)





Source link

Enable Notifications OK No thanks