आईपीएल 2022: आरसीबी की शर्मनाक हार, हैदराबाद ने 48 गेंदों में जीता मैच, दूसरे स्थान पर पहुंची सनराइजर्स


सार

आईपीएल के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। केन विलियमसन की अगुआई में हैदराबाद ने बैंगलोर को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। एसआरएच ने बैंगलोर को महज 68 रन के स्कोर पर समेटने के बाद आठ ओवर में ही एक विकेट खोकर बाजी मार ली।

ख़बर सुनें

आईपीएल के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। केन विलियमसन की अगुआई में हैदराबाद ने बैंगलोर को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। एसआरएच ने बैंगलोर को महज 68 रन के स्कोर पर समेटने के बाद आठ ओवर में ही एक विकेट खोकर बाजी मार ली। आईपीएल में यह किसी भी टीम के लिए गेंदों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद की यह इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।

बैंगलोर के 69 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने जोरदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने छह ओवर में ही 50 रन बना लिए। इस दौरान अभिषेक ने बैंगलोर के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 47 रन बना लिए। वह अपने अर्धशतक के करीब थे लेकिन उससे पहले आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल को छक्का मारने के चक्कर में अनुज रावत को कैच दे बैठे।


अभिषेक ने बनाए 47 रन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

अभिषेक ने आउट होने से पहले 28 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर मैच ख़त्म किया। हैदराबाद ने 72 गेंदें शेष रहते एक बड़ी जीत अपने नाम की। उसकी तरफ से केन विलियमसन 17 गेंदों में 16 और राहुल त्रिपाठी तीन गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे। 


मैच जीतने के बाद राहुल-विलियमसन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इससे पहले लगातार सातवीं बार टॉस जीता। उन्होंने ब्रेबोर्न स्टेडियम में बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विलियमसन का फैसला तब सही साबित हुआ जब मार्क यानसेन ने दूसरे ही ओवर की शुरू की दो गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अनुज रावत को भी चलता किया।


मार्को यानसेन ने दूसरे ओवर में लिए तीन विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

बैंगलोर की टीम आठ रन पर तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर थी। यहां ग्लेन मैक्सवेल से पारी को आगे बढ़ाने की उम्मीदें थीं लेकिन पांचवें ओवर में नटराजन ने उन्हें विलियमसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। सुयश प्रभुदेसाई ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन जगदीश सुचित ने अपने एक ही ओवर में सुयश और फिर दिनेश कार्तिक को आउट कर के बैंगलोर को पूरी तरह से घुटने पर ला दिया।


जगदीश सुचित ने एक ओवर में लिए दो विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

शाहबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद नटराजन, उमरान और भुवनेश्वर ने मिलकर बैंगलोर की पूरी टीम को 16.1 ओवर में 68 के स्कोर समेट दिया। हैदराबाद की तरफ से मार्क यानसेन और नटराजन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए तो वहीं जगदीश सुचित ने दो शिकार किए।
 बैंगलोर की टीम को 68 रन पर समेटने के बाद हैदराबाद के गेंदबाज (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

विस्तार

आईपीएल के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की। केन विलियमसन की अगुआई में हैदराबाद ने बैंगलोर को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। एसआरएच ने बैंगलोर को महज 68 रन के स्कोर पर समेटने के बाद आठ ओवर में ही एक विकेट खोकर बाजी मार ली। आईपीएल में यह किसी भी टीम के लिए गेंदों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है। हैदराबाद की यह इस सीजन की लगातार पांचवीं जीत है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है।

बैंगलोर के 69 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने जोरदार शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने छह ओवर में ही 50 रन बना लिए। इस दौरान अभिषेक ने बैंगलोर के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में 47 रन बना लिए। वह अपने अर्धशतक के करीब थे लेकिन उससे पहले आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षल पटेल को छक्का मारने के चक्कर में अनुज रावत को कैच दे बैठे।



अभिषेक ने बनाए 47 रन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

अभिषेक ने आउट होने से पहले 28 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का मारकर मैच ख़त्म किया। हैदराबाद ने 72 गेंदें शेष रहते एक बड़ी जीत अपने नाम की। उसकी तरफ से केन विलियमसन 17 गेंदों में 16 और राहुल त्रिपाठी तीन गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे। 



मैच जीतने के बाद राहुल-विलियमसन (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इससे पहले लगातार सातवीं बार टॉस जीता। उन्होंने ब्रेबोर्न स्टेडियम में बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। विलियमसन का फैसला तब सही साबित हुआ जब मार्क यानसेन ने दूसरे ही ओवर की शुरू की दो गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अनुज रावत को भी चलता किया।

मार्को यानसेन ने दूसरे ओवर में लिए तीन विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

बैंगलोर की टीम आठ रन पर तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर थी। यहां ग्लेन मैक्सवेल से पारी को आगे बढ़ाने की उम्मीदें थीं लेकिन पांचवें ओवर में नटराजन ने उन्हें विलियमसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। सुयश प्रभुदेसाई ने शाहबाज अहमद के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन जगदीश सुचित ने अपने एक ही ओवर में सुयश और फिर दिनेश कार्तिक को आउट कर के बैंगलोर को पूरी तरह से घुटने पर ला दिया।



जगदीश सुचित ने एक ओवर में लिए दो विकेट (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

शाहबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद नटराजन, उमरान और भुवनेश्वर ने मिलकर बैंगलोर की पूरी टीम को 16.1 ओवर में 68 के स्कोर समेट दिया। हैदराबाद की तरफ से मार्क यानसेन और नटराजन ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए तो वहीं जगदीश सुचित ने दो शिकार किए।

 बैंगलोर की टीम को 68 रन पर समेटने के बाद हैदराबाद के गेंदबाज (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)



Source link

Enable Notifications OK No thanks