आईपीएल 2022: 22 साल के अनुज रावत ने दिलाई आरसीबी को शानदार जीत, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 09 Apr 2022 11:52 PM IST

सार

आईपीएल 2022 का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सात विकेट से जीत लिया है। बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को आसानी से हराकर सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

ख़बर सुनें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सात विकेट से जीत लिया है। बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को आसानी से हराकर सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बैंगलोर ने मुंबई के 152 रन के लक्ष्य को नौ गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया है। आरसीबी की तरफ से अनुज रावत ने सर्वाधिक 66 रन तो वहीं विराट कोहली ने 48 रन की पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

बैंगलोर ने मुंबई के 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि डुप्लेसिस 24 गेंदों में 16 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अनुज रावत और विराट कोहली ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान अनुज रावत ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाया। वह 47 गेंदों में 66 रन बनाकर रनआउट हुए लेकिन अपनी पारी के दौरान दो चौके और छह छक्के लगाए।


अर्धशतक लगाने के बाद अनुज रावत (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

अनुज के आउट होने के बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 48 के स्कोर पर डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर एलबीडब्ल्यु आउट हुए। आखिरी में सीजन का पहला मैच खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दो गेंदों में दो चौके लगाकर आरसीबी की जीत दिला दी।  


विनिंग शॉट लगाने के बाद मैक्सवेल (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इससे पहले सूर्यकुमार यादव की 37 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 151 रन बनाए। सूर्यकुमार ने जयदेव उनादकट के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 40 गेंदों में 72 रनों की अटूट साझेदारी की। पुणे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद उसने 29 रन बनाने ने अपने छह विकेट गंवा दिए।


अर्धशतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

मुंबई की टीम के 79 के स्कोर पर छह विकेट गिर चुके थे। लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने दो-दो विकेट झटके।   

वनिंदु हसरंगा विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

विस्तार

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सात विकेट से जीत लिया है। बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को आसानी से हराकर सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बैंगलोर ने मुंबई के 152 रन के लक्ष्य को नौ गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया है। आरसीबी की तरफ से अनुज रावत ने सर्वाधिक 66 रन तो वहीं विराट कोहली ने 48 रन की पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

बैंगलोर ने मुंबई के 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि डुप्लेसिस 24 गेंदों में 16 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अनुज रावत और विराट कोहली ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान अनुज रावत ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाया। वह 47 गेंदों में 66 रन बनाकर रनआउट हुए लेकिन अपनी पारी के दौरान दो चौके और छह छक्के लगाए।


अर्धशतक लगाने के बाद अनुज रावत (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

अनुज के आउट होने के बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 48 के स्कोर पर डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर एलबीडब्ल्यु आउट हुए। आखिरी में सीजन का पहला मैच खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दो गेंदों में दो चौके लगाकर आरसीबी की जीत दिला दी।  


विनिंग शॉट लगाने के बाद मैक्सवेल (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

इससे पहले सूर्यकुमार यादव की 37 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 151 रन बनाए। सूर्यकुमार ने जयदेव उनादकट के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 40 गेंदों में 72 रनों की अटूट साझेदारी की। पुणे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने मजबूत शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद उसने 29 रन बनाने ने अपने छह विकेट गंवा दिए।


अर्धशतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)

मुंबई की टीम के 79 के स्कोर पर छह विकेट गिर चुके थे। लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने दो-दो विकेट झटके।   

वनिंदु हसरंगा विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए (फोटो क्रेडिट: IPL/BCCI)



Source link

Enable Notifications OK No thanks