Israeli Media में छाई एसएस राजामौली की ‘RRR’, जानिए राम चरण से ज्यादा क्यों हो रही जूनियर एनटीआर की तारीफ!


एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) को रिलीज हुए 3 माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन सुर्खियों में अभी भी ये बनी हुई है. ये फिल्म कोविड महामारी के बाद के युग में भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा समय लाई है. इसमें न सिर्फ स्टार कास्ट का परफोर्मेंस बल्कि फिल्म की सफलता भी सिनेमा से ताल्लुक रखने वालों के लिए फायदेमंद रही है. जितनी तारीफ राम चरण को अल्लूरी सीताराम राजू के लिए मिली उतनी पहले कभी नहीं देखी गई. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म में कोमाराम भीम को कम प्रशंसा मिली है लेकिन अब उन्हें भी उनका हक मिला. क्योंकि हाल ही में एक विदेशी अखवार ने जूनियर एनटीआर की तारीफ में काफी कुछ लिखा है.

विदेशी मीडिया में Jr NTR को जबरदस्त तारीफ
वास्तव में देखा जाए तो राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म के लिए लोगों का दिवानापन अभी कम नहीं हुआ.. जैसा कि इस बात की जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके हैं कि ‘आरआरआर’ को इंटरनेशनल ओटीटी प्लेटफार्म (International OTT gaint) पर रिलीज किया गया है, जहां पर इसे जो भी देख रहा है फिल्म की टीम की तारीफ कर रहा है. इसी बीच इंटरनेट पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, जिसमें इजरायली मीडिया (Israeli media) ने फिल्म के साथ-साथ ‘राम’ और ‘भीम’ के किरदारों के चित्रण के लिए ‘आरआरआर’ के दो लीड को जबरदस्त सराहा है. इस पेपर में जूनियर एनटीआर की विशेष रूप से कोमाराम भीम के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की है. कट-आउट में क्लाइमेक्स सीन्स से जूनियर एनटीआर की फीचर्स हैं, जहां वे ब्रिटिश सैनिक (British soldier) पर एक बाइक फेंकते हुए दिखाई देते हैं. इस खबर को देखकर तारक के फैंस काफी खुश हैं और अपने पसंदीदा स्टार्स पर प्राउड फील कर रहे हैं.rrrpraise

अमेरिका की नामचीन हस्तियों के बीच RRR की चर्चा
बता दें कि फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी डिजिटल स्ट्रीमिंग (RRR on OTT) जारी है. इसकी ऑनलाइन सफलता ने फिल्म को विदेशों में फिर से खबरों में ला दिया है. कई अमेरिकियों ने राजामौली, रामा राव और राम चरण फिल्म के बारे में ट्विटर पर अच्छी बातें लिखी हैं. पिछले दिनों हॉलीवुड फिल्म लेखक ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ (Doctor Strange) प्रसिद्ध ‘रॉबर्ट कारगिल’ (Robert Cargill) ने ‘आरआरआर’ की तारीफ करने के लिए भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का सहारा लिया था. उन्होंने ‘राइज, रोअर एंड रिवोल्ट’ फिल्म के बारे में लिखा था, ‘बीती रात दोस्तों ने मुझे ‘आरआरआर (Rise Roar Revolt) के बारे में बताया. वे यहां रिपोर्ट करने के लिए आए हैं कि वे अब पूरी तरह से इससे गहराई से प्रभावित हुए हैं. फिल्म देखने के बाद वे कहते हैं कि ये क्रेजिएस्ट, मोस्ट सिंसियर और weirdest blockbuster है जिसे उन्होंने कभी देखा है. उन्हें पूरा यकीन है कि वे जेस जो कि उनके दोस्त हैं, उनके साथ इसे फिर से इस वीक देखेंगे…

Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie, Ss rajamouli

image Source

Enable Notifications OK No thanks