SSC Constable Driver Recruitment 2022: आज बंद हो जाएंगे कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती के आवेदन, यहां करें अप्लाई


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) के दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों पर होने वाली भर्ती (SSC Constable Driver Recruitment 2022) की आज आखिरी तारीख है। जो भी उम्मीदवार अब तक भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने से चूक गए थे वे आज ही ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर दें। इस भर्ती के माध्यम से 1,411 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। इस भर्ती के लिए परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी।

SSC Constable Driver Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

कुल पद- 1, 411

ये रहा भर्ती का नोटिफिकेशन..
Notification Of SSC Constable Driver Recruitment 2022

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है और साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है।

SSC Constable Driver Recruitment 2022 इन स्टेप्स से करें आवेदन

स्टेप 1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब वेबसाइट के होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
स्टेप 3– मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें। ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए होने चाहिए।
स्टेप 4- अंत में फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस भर दें।
स्टेप 5- फीस भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।

इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन..
Direct Link To Apply For SSC Constable Driver Recruitment 2022

उम्र सीमा

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 100 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा उसके बाद दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद उम्मीदवारों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा और अंक में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जाम होगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks