Stock Market Opening : बाजार में दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्‍स 52 हजार के करीब, निफ्टी 15,400 के पार


नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) इस सप्‍ताह लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स 52 हजार के करीब पहुंच गया. दोनों ही एक्‍सचेंज पर सुबह से ही तेजी दिख रही है. ग्‍लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से निवेशकों ने आज भी खरीदारी पर जोर दिया.

सेंसेक्‍स सुबह 300 अंकों की तेजी के साथ 51,898 के स्‍तर पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी ने 106 अंकों की बढ़त बनाई और 15,456 पर खुलकर कारोबार शुरू किया. बाजार में ओपनिंग अच्‍छी होने की वजह से निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा और उन्‍होंने जमकर दांव लगाए. सुबह 9.31 बजे सेंसेक्‍स 230 अंकों की बढ़त के साथ 51,828 पर टिका हुआ था, जबकि निफ्टी 77 अंक चढ़कर 15,427 पर ट्रेडिंग कर रहा था.

इन स्‍टॉक्‍स ने भरी निवेशकों की झोली
आज के कारोबार में शुरुआत से ही निवेशकों ने Hindalco Industries, Adani Ports, Tata Motors, Tata Steel और IndusInd Bank जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और इनके स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. हालांकि, HUL, UltraTech Cement, Asian Paints और Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स बिकवाली की वजह से टॉप लूजर बन गए.

Tags: BSE Sensex, Nifty50, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks