Stock Market Opening : बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स 400 अंकों की गिरावट पर खुला


नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन बिकवाली हावी रही. कारोबार शुरू होते ही निवेशकों ने ताबड़तोड़ मुनाफावसूली शुरू कर दी. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में सेंसेक्‍स 400 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट पर खुला.

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आई गिरावट का भारतीय निवेशकों के सेंटीमेंट पर काफी प्रभाव दिखा. ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर खुला. एनएसई का निफ्टी 68 अंक फिसलकर 17,236 के स्तर पर खुला था. हालांकि, बाद में थोड़ा सुधार आया और सुबह 9.24 बजे सेंसेक्‍स 75 अंक और निफ्टी 19 अंकों के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा था.

ये भी पढ़ें – चमक उठा है सोना! एक साल बाद फिर 50 हजार के पार, जानें क्‍यों बढ़ रही कीमत

कहां है निवेशकों की निगाह
निवेशक आज के बाजार में मेटल और पावर स्‍टॉक्‍स पर फोकस कर रहे हैं. बाजार में सबसे ज्‍यादा गिरावट Wipro, Tech Mahindra, Cipla, Nestle और HDFC Bank जैसे शेयरों में दिख रही है. दूसरी ओर, Coal India, NTPC, UPL, Tata Steel और IOC के स्‍टॉक्‍स को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव है.

ये भी पढ़ें – कमाल है न ! इस योजना में हर महीने लगाएं 1,000 रुपये और मिलेगा 12 लाख का फायदा, जानें कैसे

ग्‍लोबल मार्केट का ये हाल
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ रहे तनाव का अमेरिकी शेयर बाजार पर सबसे ज्‍यादा असर दिख रहा है. वॉल स्‍ट्रीट पर Dow Jones बृहस्‍पतिवार को 622.24 टूटकर 34,312.03 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह, S&P 500 भी 94.75 अंकों के नुकसान के साथ 4,380.26 पर बंद हुआ था. प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज Nasdaq Composite पर भी 407.38 अंकों की बड़ी गिरावट आई थी. फ्रांस, जर्मनी सहित यूरोपीय बाजार भी बृहस्‍पतिवार को गिरावट पर बंद हुए.

Tags: Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks